Mumbai , 17 अगस्त . Supreme court में Monday को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होगी. इसकी जानकारी वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने दी.
प्रकाश आंबेडकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में 18 अगस्त को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की वैधता को चुनौती देने वाली हमारी याचिका पर सुनवाई होगी. हमने अपनी याचिका में शाम 6 बजे के बाद डाले गए 76 लाख मतों का डेटा संरक्षित न रखने पर सवाल उठाए हैं, जो चुनाव कानूनों के तहत अनिवार्य है.
इससे पहले प्रकाश आंबेडकर ने कहा था कि हम भारत निर्वाचन आयोग से लगातार लड़ रहे हैं. वोटिंग का समय खत्म होने के बाद 76 लाख वोट पड़े. इस पर हम सबने सवाल भी उठाया. हमने कहा कि इन मतदाताओं के दस्तावेज दिखाए जाएं. हमने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा था, लेकिन हमें जो जवाब मिला, उसमें कहा गया है कि उनके पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है.
उन्होंने आगे कहा था कि मेरा मानना है कि हम अकेले हैं, केवल वंचित बहुजन अघाड़ी ही सवाल उठा रहा था, और कोई भी हमारे साथ नहीं खड़ा था. अब मामला Supreme court में चला गया है. यहां असली मुद्दा यह है कि सभी राजनीतिक दल जो ईवीएम और चुनाव आयोग का विरोध कर रहे हैं, हम उनसे एक साथ आने और हमारे साथ जुड़ने का आग्रह करते हैं. आप जो जनता के बीच कह रहे हैं, उसको कोर्ट में आकर कहिए, ताकि कोर्ट पर दबाव बन सके और सही बात सामने आए. अगर अन्य दल भी साथ में आ जाएंगे तो वंचित बहुजन अघाड़ी जो प्रयत्न कर रही है, उसको बल मिल सकता है.
प्रकाश आंबेडकर ने आगे कहा कि जनता के बीच संवाद करने से यह फर्जीवाड़ा रुकने वाला नहीं है. सवाल यह है कि सिस्टम बिगड़ा हुआ है, अदालत को सिस्टम सुधारने का अधिकार है. अगर कोर्ट से फटकार पड़ गई तो आने वाले समय में धांधली नहीं होगी.
–
डीकेपी/
You may also like
दिल्ली में अगले 7 दिन बारिश से राहत नहीं, UP-बिहार में अलर्ट, जानें 15 राज्यों का हाल?
आर्यन खान का नया ऐलान: बॉलीवुड के बास्टर्ड्स का पहला लुक
हर शख्स की चार पत्नियां होती है साथ सिर्फ चौथीˈ वाली देती है जानें इसका गहरा रहस्य
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि उठाते-उठाते फूल जाएंगीˈ आपकी सांसे देखें तस्वीरें
'War 2' Box Office Collection Update: Fourth Day Earnings Revealed