New Delhi, 16 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली के चित्रकार महेश कुमार वैष्णव ने गोबर से उनकी एक अनूठी पेंटिंग बनाकर सबका ध्यान खींचा है.
इस पेंटिंग में Prime Minister मोदी एक शेर के बच्चे को दूध पिलाते नजर आ रहे हैं, जो साहस, प्रेम और प्रकृति के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है. यह पेंटिंग न केवल कला का एक नायाब नमूना है, बल्कि सनातन संस्कृति में गाय के गोबर के महत्व को भी रेखांकित करती है.
महेश कुमार वैष्णव पिछले 40 वर्षों से चित्रकला के क्षेत्र में सक्रिय हैं. इस पेंटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि यह पेंटिंग गाय के गोबर से बनी है और मैंने इसमें गाय का गोबर इस्तेमाल किया है. इसे बनाने में लगभग डेढ़ महीने का समय लगा. इस कलाकृति में Prime Minister मोदी एक शेर के बच्चे को दूध पिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह संदेश देता है कि इतने खतरनाक जानवर को भी प्यार और देखभाल से पाला जा सकता, जो बेहद खूंखार होता है. Prime Minister बिना किसी डर के उसे दूध पिला रहे हैं, जो साहस और करुणा का प्रतीक है.
उन्होंने कहा, “गाय का गोबर हिंदू और सनातन धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है. पहले के समय में घरों को गोबर से लीपा जाता था और मांगलिक कार्यों में गणेश जी की छोटी मूर्तियां भी गोबर से बनाई जाती थीं. इसी पवित्रता को ध्यान में रखकर मैंने गोबर से यह पेंटिंग बनाई. पेंटिंग में Prime Minister मोदी को शेर के बच्चे को दूध पिलाते हुए दिखाया गया है, जो एक गहरा संदेश देता है.
वैष्णव के अनुसार, इस पेंटिंग के जरिए हमने प्रकृति और संस्कृति के प्रति अपनी श्रद्धा और Prime Minister के प्रति सम्मान व्यक्त किया है. यह पेंटिंग उनके लिए बेहद खास है और हम Prime Minister मोदी को उनके जन्मदिन पर भेंट करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि यह पेंटिंग Prime Minister मोदी तक पहुंचे और उन्हें मेरी ओर से यह छोटा-सा उपहार स्वीकार हो. खास बात यह है कि विश्वकर्मा जयंती के दिन Prime Minister मोदी का जन्मदिन भी पड़ रहा है. मैं उन्हें उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद देता हूं.”
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
PM मोदी का राजस्थान दौरा! टीकाराम जूली ने की 'विशेष राज्य का दर्जा' देने की मांग, जानें क्यों उठी यह मांग
पुरुषों के लिए अमृत हैं ये 4 चीजें, नस-नस में भर देगी ताकत!
बेगूसराय में गरजे तेजस्वी खगड़िया में जुटाई ताकत, बोले, पढ़ाई, दवाई, सिंचाई चाहिए तो बदलिए सरकार..
जिस वायनाड ने राहुल गाँधी को दी 'शरण', जिसने प्रियंका वाड्रा को लोकसभा पहुँचाया, वहाँ एक-एक कर खुद की ही जान क्यों ले रहे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता?
IND vs OMN, Asia Cup 2025: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI