New Delhi,1 अक्टूबर . Wednesday को शारदीय नवरात्र का आखिरी दिन और महावनमी है. आज के दिन मां दुर्गा के स्वरूप की पूजा होती है और श्रद्धालु अपने घरों में कन्या पूजन भी करते हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी नवरात्रि पर मां भगवती के रंग में रगीं नजर आई. एक्ट्रेस ने social media पर बेहद प्यारी वीडियो शेयर की है जिसे देखने के बाद फैंस भी खुद को माता का जयकारा लगाने से नहीं रोक पाएं.
अक्षरा सिंह ने अपना social media अपडेट किया है और माता के जागरण की वीडियो और फोटोज शेयर की हैं. माता के जागरण में Bollywood और पंजाब इंडस्ट्री के बड़े सिंगर्स को देखा गया. एक्ट्रेस Bollywood सिंगर मीका सिंह के भक्ति गीतों पर झूमती दिखी. उन्होंने सिंगर के साथ फोटो भी शेयर किया है.
अक्षरा सिंह अपने करीबी दोस्त मिलिंद गाबा और सिंगर राहुल वैद्य के साथ भी दिखीं. मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह की दोस्ती बिग बॉस के घर से शुरू हुई थी; दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर था, लेकिन मिलिंद गाबा पहले से कमिटेड थे. अक्षरा ने जिन वीडियो को शेयर किया है, उसमें सिंगर मीका और राहुल वैद्य मां के भजन गाते दिख रहे हैं और अक्षरा सिंह थिरक रही है. वीडियो से साफ पता चला है कि कल की रात एक्ट्रेस के लिए शानदार रही है.
इस मौके पर अक्षरा सिंह को भारतीय परिधान में देखा गया. एक्ट्रेस ने लाल रंग की सिंपल लेकिन एलीगेंट साड़ी पहनी है, जो उन पर खूब जंच रही है. एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ लुक को पूरा किया है.
अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा, “माता की चौकी, सितारों की रात मीका सिंह के साथ, बहुत अच्छा समय गुजरा, जय माता दी.” वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म अंबे है मेरी मां आ रही है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा एक्ट्रेस की ‘चार फेरे सात वचन’ निरहुआ के साथ आने वाली है. मतलब एक्ट्रेस फैंस के लिए डबल धमाका लेकर आ रही हैं.
–
पीएस/एएस
You may also like
भारत में लॉन्च हुआ नया River Indie Gen 3 स्कूटर, भर-भर कर मिलेंगे हाइटेक फीचर्स
बक्सर के डॉ. अरुण कुमार बने विश्व के शीर्ष वैज्ञानिक, कैंसर अनुसंधान में मिले वैश्विक सम्मान
Heart attack: 99% लोगों को इस कारण आता है हार्ट अटैक! कहीं आप भी तो नहीं करते यही गलती
पटना में विजयादशमी पर भव्य रावण दहन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे 19वीं बार रावण का दहन
CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक: जेड प्लस घेरा तोड़कर बंद लिफाफा लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचा शख्स