देहरादून, 2 अक्टूबर . गांधी जयंती के अवसर पर उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Chief Minister आवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं.
धामी ने कहा कि हमें अपने व्यवहार में अहिंसा और मानवता के प्रति करुणा का भाव अपनाना चाहिए. यही गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
Chief Minister ने पूर्व Prime Minister लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर देश को स्वाभिमान और एकजुटता का रास्ता दिखाया. उनकी सादगी, सत्यनिष्ठा, मेहनत, नैतिकता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की मिसाल आज भी प्रेरणा देती है. उनके जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए और देशहित में कार्य करना चाहिए.
Chief Minister ने लोगों से अपील की कि वे गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं. उन्होंने कहा कि इन महान व्यक्तित्वों के विचार और कार्य देश को मजबूती प्रदान करते हैं. गांधी जी ने अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाई, वहीं शास्त्री जी ने सादगी और समर्पण से नेतृत्व की अनूठी मिसाल पेश की. दोनों नेताओं के सिद्धांत आज भी हमें रास्ता दिखाते हैं.
Chief Minister ने कहा कि उत्तराखंड Government इन महान हस्तियों के दिखाए रास्ते पर चलते हुए राज्य के विकास और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. Chief Minister आवास में आयोजित कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. सभी ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
यह आयोजन न केवल इन महान नेताओं को याद करने का अवसर था, बल्कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का भी संदेश देता है. Chief Minister ने युवाओं से इन आदर्शों को अपनाकर देश और समाज की सेवा करने का आह्वान किया.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
IND vs WI 1st Test: पहला दिन रहा टीम इंडिया के नाम, केएल राहुल की पारी के बाद वेस्टइंडीज से सिर्फ 41 रन पीछे
भारत की नई रणनीति बन सकती है अमेरिका के लिए परेशानी का सबब, रूस की जगह ईरान और वेनेजुएला के साथ कर रहा रिश्ते मजबूत
पाकिस्तान में सेना का बिजनेस साम्राज्य, ट्रंप और असीम मुनीर के बीच खनिजों की सीक्रेट डील का खुलासा
OYO Rooms: 30 रुपए जेब में पड़े` थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी
नेपाल और लद्दाख हिंसा के बाद अब आंध्र प्रदेश में समिति करेगी सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग, जानें क्या है पूरा मामला