बांसवाड़ा, 25 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Thursday को Rajasthan के बांसवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल का जिक्र करते हुए बताया कि आखिर क्यों देश अब ‘GST बचत उत्सव’ मना रहा है और पहले की तुलना में अब आम जनता को GST रिफॉर्म से कितनी बचत हो रही है.
Prime Minister मोदी ने बांसवाड़ा में विशाल रैली को संबोधित करते हुए 2014 से पहले की यूपीए कार्यकाल की याद दिलाते हुए कांग्रेस पर देश की जनता को लूटने का आरोप लगाया.
पीएम मोदी ने कहा कि आज से 11 साल पहले, कांग्रेस के समय हालात कितने खराब थे, क्योंकि कांग्रेस Government देशवासियों का शोषण करने में लगी हुई थी. कांग्रेस Government देश के लोगों को ही लूट रही थी. कांग्रेस के समय में टैक्स और महंगाई दोनों आसमान पर थे. जब आपने मोदी को आशीर्वाद दिया, तब हमारी Government ने कांग्रेस की लूट को बंद किया. इसीलिए आज कांग्रेस मुझसे नाराज है. 2017 में हमने GST लागू करके देश को टैक्स और टोल के जंजाल से मुक्ति दिलाई. नवरात्रि के पहले दिन, एक बड़ा GST सुधार किया गया, जिसके परिणामस्वरूप आज पूरा India GST बचत उत्सव मना रहा है. रोज़मर्रा की ज़्यादातर चीज़ें अब सस्ती हो गई हैं.
उन्होंने कहा कि घरेलू रसोई का खर्च कम हो गया है, जिससे देशभर की माताओं और बहनों को सीधी राहत मिली है.
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस के शासन में, 100 रुपए की वस्तु की कीमत टैक्स के बाद 131 रुपए थी. 2017 में GST लागू होने पर उसी वस्तु की कीमत 118 रुपए हो गई थी. अब GST सुधारों के बाद, वही वस्तु 105 रुपए की हो गई है. कांग्रेस के जमाने की तुलना में यह 26 रुपये की बचत है.”
उन्होंने कहा, “पहले, 500 रुपए के एक जोड़ी जूते की कीमत 575 रुपए थी, क्योंकि कांग्रेस ने 75 रुपए टैक्स लगाया था. अब GST सुधारों के बाद, आपको 500 रुपए के जूते पर 50 रुपए कम कर देना होगा.”
Prime Minister ने यह भी कहा कि अब, भाजपा Government ने 500 रुपए तक के जूतों पर टैक्स स्लैब को हटा दिया है और 2,500 रुपए तक के जूतों पर टैक्स दरों को भी कम कर दिया है.
उन्होंने कहा, “एक सामान्य परिवार का सपना होता है कि उसके पास एक स्कूटर या मोटरसाइकिल हो. कांग्रेस राज में, 60,000 रुपए की बाइक पर 19,000 रुपए से अधिक टैक्स देना होता था. 2017 में जब GST लागू हुआ, तो यह टैक्स 2,000- 2,500 रुपए कम किया गया. GST में सुधार के बाद उसी बाइक पर टैक्स अब केवल 10,000 रुपए है. इसका मतलब है कि 2014 से पहले के कांग्रेस काल की तुलना में 9,000 रुपए की बचत हुई है.”
–
एसके/जीकेटी
You may also like
MiG-21: छह दशक तक देश की सेवा करने के बाद आज अंतिम उड़ान भरेंगे MiG-21 लड़ाकू विमान
पूर्वांचल का पहला सैनिक स्कूल नवाबगंज में खुला
क्या पवन कल्याण की 'ओजी' ने रजनीकांत का रिकॉर्ड तोड़ा? जानें पहले दिन की कमाई!
Pak vs Ban T20 Highlights: बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, शाहीन-रऊफ को तीन-तीन विकेट
व्हाइट हाउस पहुँचे शहबाज़ शरीफ़ और आसिम मुनीर, ट्रंप बोले- फील्ड मार्शल बहुत शानदार इंसान