अगली ख़बर
Newszop

उत्तराखंड में ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक की पहल — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोबाइल हेल्थ वैन को दिखाई हरी झंडी

Send Push

देहरादून, 16 अक्टूबर । ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में हिन्दुस्तान जिंक ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत एक नई पहल की है। कंपनी ने ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के सहयोग से उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर और किच्छा ब्लॉक के 25 गाँवों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए मोबाइल हेल्थ वैन की शुरुआत की है।

इस मोबाइल हेल्थ वैन को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शुरू की गई यह स्वास्थ्य सेवा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री ने आमजन से इस सुविधा का पूरा लाभ उठाने का आग्रह करते हुए इस सामाजिक पहल के लिए टीम को शुभकामनाएं दीं।

स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की पहल
इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, पंतनगर की एसबीयू हेड अनामिका झा और ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट के उप निदेशक मुरारी चंद्रा ने मुख्यमंत्री को इस परियोजना की जानकारी दी। मोबाइल हेल्थ वैन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह ग्रामीण समुदायों को स्वास्थ्य जांच, परामर्श और बुनियादी उपचार जैसी आवश्यक सेवाएं सीधे उनके गांव तक पहुंचा सके। इस पहल का उद्देश्य दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को दूर करना और लोगों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना है।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुधार की दिशा में मील का पत्थर
हिन्दुस्तान जिंक पंतनगर प्लांट की एसबीयू हेड अनामिका झा ने बताया कि यह पहल कंपनी की सामुदायिक स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक वर्तमान में उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के 25 गांवों और राजस्थान के चार जिलों सहित कुल 135 गांवों में मोबाइल मेडिकल यूनिट्स चला रही है। इन यूनिट्स में डॉक्टर, स्टाफ नर्स, काउंसलर, ड्राइवर और समन्वयक शामिल हैं, जो ग्रामीण समुदायों को आवश्यक परामर्श और उपचार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

कंपनी की विभिन्न कल्याणकारी परियोजनाओं से उत्तराखंड और राजस्थान के लगभग 2 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग
यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल के तकनीकी सहयोग और जिलाधिकारी नितिन भदौरिया के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, सीएमओ डॉ. के.के. अग्रवाल, उप-जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उपखंड अधिकारी मनीष बिष्ट, जिला पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ग्रामीण स्वास्थ्य को सशक्त करने की दिशा में अहम कदम
मोबाइल हेल्थ वैन की शुरुआत ग्रामीण समुदायों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल यह सुनिश्चित करती है कि दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को समय पर उपचार और दवाइयां मिल सकें। वर्ष 2018 से हिन्दुस्तान जिंक विभिन्न सामुदायिक पहलों के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए लगातार कार्य कर रहा है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें