Lucknow, 29 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने नवगठित बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) क्षेत्र में एयरपोर्ट निर्माण के निर्देश दिए हैं. बीडा के समुचित विकास के लिए कनेक्टिविटी को और बेहतर करने पर बल देते हुए Chief Minister ने कहा कि आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का बीडा/झांसी तक विस्तारीकरण किया जाना चाहिए. इसके लिए एनएचएआई से संवाद किया जाए. इसी प्रकार, दिल्ली-चेन्नई की चतुर्थ रेलवे लाइन तथा बीडा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन निर्मित करने की दिशा में भी कार्य किया जाए.
उन्होंने दिल्ली-नागपुर इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का एक नोड बीडा में विकसित करने की जरूरत बताते हुए बीडा क्षेत्र में एक मल्टीमोडल लॉजिस्टिक्स पार्क के निर्माण के भी निर्देश दिए. साथ ही, यूपीडा को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को बीडा से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए एलाइनमेंट की प्रक्रिया तेजी से पूरीकरने के भी निर्देश दिए हैं.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Wednesday को बीडा के कार्यों की अद्यतन प्रगति, भूमि अधिग्रहण की स्थिति, निर्माणाधीन परियोजनाओं तथा भावी औद्योगिक योजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा की. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड अब पिछड़ेपन की परिभाषा नहीं, बल्कि प्रगति के प्रतीक के रूप में उभरेगा. बीडा की सफलता से न केवल झांसी, बल्कि पूरे क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति का मार्ग प्रशस्त होगा.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले 6 माह में अधिग्रहण की सारी कार्यवाही पूरी कर ली जाए. इसके लिए एक सप्ताह के भीतर रजिस्ट्री व राजस्व से जुड़े अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती की जाए. उन्होंने अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास और सीईओ बीडा को यह निर्देश दिए कि अगले 15 दिवसों के भीतर बीडा में योग्य सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट की तैनाती कर दी जाए.
Chief Minister ने कहा कि बीडा को प्रदेश के औद्योगिक विकास का नया ग्रोथ इंजन बनाते हुए इसे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और रोजगार सृजन का आदर्श मॉडल बनाया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र की औद्योगिक प्रगति आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के दृष्टिकोण को सशक्त बनाएगी.
उन्होंने बीडा प्रशासन को एयरपोर्ट निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश भी दिए. बीडा के गठन के लिए कुल 56,662 एकड़ क्षेत्रफल अनुमोदित किया गया है, जिसमें से अब तक 22,028 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पारदर्शी, समयबद्ध और ऑनलाइन बनाने के लिए बीडा द्वारा एक विशेष सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से कृषक सहमति से लेकर भुगतान तक की संपूर्ण प्रक्रिया डिजिटल रूप में संपादित की जाएगी. कृषकों की सुविधा हेतु बीडा कार्यालय में कॉल सेंटर की स्थापना आगामी माह से की जा रही है.
Chief Minister योगी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पारदर्शी प्रक्रिया से कृषकों का विश्वास बढ़ेगा और औद्योगिक निवेश को गति मिलेगी. बैठक में यह भी बताया गया कि बीडा क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान-2045 को बोर्ड की संस्तुति मिल चुकी है. इस योजना के अंतर्गत औद्योगिक (35.8 प्रतिशत), आवासीय (15.2 फीसद), मिश्रित उपयोग (5.1 फीसद), वाणिज्यिक (1.5 फीसद) तथा हरित क्षेत्र (10.6 फीसदी) सहित कुल 253.33 वर्ग किलोमीटर भूमि उपयोग का विन्यास निर्धारित किया गया है. सभी आठ सेक्टरों में जोनिंग एवं सेक्टर प्लानिंग का कार्य प्रगति पर है, जिसे 30 नवंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.
बताया गया कि पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए पर्यावरण प्रभाव आकलन (ई.आई.ए.) रिपोर्ट की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. आवश्यक सर्वेक्षण, मौसमी डेटा संकलन तथा औद्योगिक गतिविधियों के पर्यावरणीय प्रभावों के अध्ययन का कार्य प्रगति पर है.
Chief Minister ने इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आंतरिक सड़कों, सीवेज नेटवर्क, जल निकासी, स्टॉर्म वाटर प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट निस्तारण और पावर डिस्ट्रीब्यूशन से संबंधित कार्यों को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जाए. बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि बीडा क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग एन.एच-27 एवं एन.एच.- 44 से जोड़ने वाली कनेक्टिविटी योजनाएं अंतिम चरण में हैं. साथ ही बीडा के लिए रेलवे स्टेशन, लॉजिस्टिक पार्क, ट्रक टर्मिनल, बस डिपो और आई.टी. पार्क जैसी परियोजनाएं भी प्रस्तावित हैं.
उन्होंने कहा कि बीडा बुंदेलखंड के औद्योगिक पुनर्जागरण की आधारशिला बनेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि हर स्तर पर निवेशकों के लिए भरोसेमंद वातावरण तैयार किया जाए, जिससे क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर प्राप्त हों.
–
विकेटी/डीकेपी
You may also like

Success Story: यूपी की यह लड़की सालाना कमा रही 10000000 रुपये, नौकरी करने से कर दिया था मना, अब क्या करती हैं काम?

Bihar Election 2025: 'छठ मईया और मोदी का अपमान, भुगतोगे', अमित शाह ने राहुल गांधी को खूब सुनाई खरी-खोटी

मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की अनुमति दी जाए... महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने ईसी को लिखा पत्र

राजस्थान का अनोखा करणी माता मंदिर: जहां चूहों की पूजा होती है

अफगान तालिबान से बातचीत नाकाम होते ही पाकिस्तानी सेना पर बरपा कहर, TTP ने किया बड़ा हमला, कैप्टन समेत 7 जवानों की मौत




