न्यूयॉर्क, 24 सितंबर . Pakistan के Prime Minister शहबाज शरीफ ने अपने मुल्क के आर्थिक हालात का रोना रोते हुए आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से दया की अपील की है. हमेशा आर्थिक स्थिति का रोना रोने वाले देश ने इस बार बाढ़ का बहाना बनाया है.
न्यूयॉर्क, 24 सितंबर . Pakistan के Prime Minister शहबाज शरीफ ने अपने मुल्क के आर्थिक हालात का रोना रोते हुए आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से दया की अपील की है. हमेशा आर्थिक स्थिति का रोना रोने वाले देश ने इस बार बाढ़ का बहाना बनाया है.
Pakistanी पीएम ने आईएमएफ की 25 सितंबर को होने वाली समीक्षा से पहले अपने देश के आर्थिक हालात को ध्यान में रखने का आग्रह किया है.
शरीफ ने Wednesday को कहा कि Pakistan अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ जो भी प्रतिबद्धताएं हैं उन्हें लगातार पूरा कर रहा है, लेकिन आईएमएफ से आग्रह है कि वह अपनी आगामी समीक्षा में हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान का भी ख्याल करे.
शहबाज शरीफ ने यह टिप्पणी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के दौरान की. आईएमएफ की ओर से दिए गए 7 बिलियन के बेलआउट पैकेज यानि एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (ईएफएफ) की 25 सितंबर को समीक्षा की जानी है. ये फंड मई में अप्रूव किया गया था. इस समीक्षा में 2025 की मार्च-जून तिमाही के लिए Pakistan के प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा.
अगस्त में इसे लेकर दूसरी समीक्षा हुई थी लेकिन Pakistan 3 लक्ष्य भी हासिल करने में नाकाम रहा था. वित्त मंत्रालय ने अपनी वित्तीय रिपोर्ट में बताया था कि कोई भी प्रांतीय Government 1.2 ट्रिलियन Pakistanी रुपये की बचत का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी. वहीं पाक का कुल राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.4% (6.2 ट्रिलियन रुपये) रहा था जो आईएमएफ के 5.9% के लक्ष्य से नीचे था.
आईएमएफ ने बेलआउट पैकेज के तहत करीब 50 शर्तें रखीं, जिनमें से कुछ त्रैमासिक और वार्षिक आधार पर समीक्षा की जाती हैं और अगली 1 अरब डॉलर की किश्त की मंजूरी इन्हीं पर निर्भर करती है.
Pakistanी ब्रोकरेज हाउस ‘टॉपलाइन सिक्योरिटीज’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Pakistan आईएमएफ द्वारा निर्धारित सभी सात मात्रात्मक प्रदर्शन मानदंडों (क्यूपीसी) को ‘पूरा करने की राह’ पर है.
Pakistan के प्रमुख मीडिया ग्रुप डॉन के मुताबिक Prime Minister शहबाज और जॉर्जीवा के बीच हुई बैठक के बाद Pakistanी सूचना विभाग (पीआईडी) ने एक प्रेस नोट जारी किया. इसमें कहा गया: “Prime Minister ने बैठक में आग्रह किया कि हाल ही में आई बाढ़ से Pakistan की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रख आईएमएफ समीक्षा करे तो बेहतर होगा.”
पीआईडी के अनुसार, जॉर्जीवा ने बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
–
केआर/
You may also like
आज वृश्चिक राशि में धन की बरसात? 26 सितंबर का राशिफल पढ़कर चौंक जाएंगे!
Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर, फाइनल में बनाई जगह
ओडिशा: एसी-एसटी योजनाओं में घोटाले का आरोप, कांग्रेस नेता राम चंद्र कदम ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
लखपति हैं इस गौशाला की 28` गायें बैंक में है 1-1 लाख की एफडी जाने कैसे अमीर बनी
भाजपा में नवीनीकरण होता रहता है, नित नए रक्त को मिलता है अवसर: महेंद्र नाथ पांडेय