Patna, 25 सितंबर . जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जहां एनडीए के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, वहीं भाजपा ने भी अब प्रशांत किशोर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
भाजपा के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने Thursday को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से सवाल पूछा है कि उन्होंने Patna में नौ करोड़ की संपत्ति खरीदने के लिए पैसे कहां से लाये? Patna में Thursday को कुंतल कृष्ण ने कहा कि प्रशांत किशोर राजनीति में एक बहेलिया हैं. राजनीति में सवाल करने में कोई दिक्कत नहीं है, सवाल करना स्वस्थ Political परंपरा है. लेकिन दूसरों को बेईमान का सर्टिफिकेट देने से पहले उन्हें अपनी ईमानदारी का भी प्रमाण देना पड़ेगा.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने Patna में नौ करोड़ रुपये से एक संपत्ति दिसंबर 2024 में खरीदी है. उन्होंने उसके कागजात दिखाते हुए कहा कि प्रशांत किशोर को बताना पड़ेगा कि इस संपत्ति को खरीदने के लिए पैसा कहां से आया. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि एचडीएफसी के दो अकाउंट, जिसमें एक से आठ करोड़ रुपये और एक अकाउंट से शेष राशि भेजी गई, किसके अकाउंट हैं?
उन्होंने साफ लहजे में कहा कि प्रशांत किशोर झूठ बोलते हैं. भाजपा के नेता ने सीधा सवाल करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर को यह तो बताना होगा कि किस सोर्स से इस संपत्ति को खरीदने के पैसे मिले? कहां से यह पैसा आ रहा है, आप क्या बेच रहे हैं? दो अक्टूबर 2022 से 2 अक्टूबर 2024 तक उनके साथ जो हजारों गाड़ियां घूम रही थीं, उनका खर्च कौन देता था? इन सवालों का जवाब तो उन्हें देना पड़ेगा.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार के युवाओं से दलाली करने की इजाजत हम किसी को नहीं देंगे. उन्होंने साफ कहा कि प्रशांत किशोर की योजना बिहार में जंगल राज की वापसी है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर को उन लोगों से पैसा आ रहा है जो लालू यादव और राजद की Government चाहते हैं, जिससे फिर से बिहार में लूटमार और भ्रष्टाचार शुरू हो जाए.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने की सगाई
मणिपुर में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के 9 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
Dhanteras 2025: केवल सोना चांदी ही नहीं, धनतेरस पर इन चीजों को खरीदना भी होता है बेहद शुभ
Coldrif Cough Syrup Banned In Madhya Pradesh : Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर मध्य प्रदेश में लगी रोक, सीएम मोहन यादव की दोषियों को चेतावनी
Ban vs Afg: अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने की 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा