रायपुर, 8 अगस्त . छत्तीसगढ़ लगातार विकास की ओर अग्रसर है. इस विकास में कुछ और आयाम जुड़ गए हैं और दो एमओयू साइन किए गए हैं. इसे लेकर Chief Minister विष्णुदेव साय ने जानकारी दी है.
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने Friday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम सबको मालूम है कि हमारा छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लगातार विकास की ओर आगे बढ़ रहा है. इस विकास में आज कुछ और आयाम जुड़े हैं. इस दौरान दो एमओयू हुए हैं.
उन्होंने कहा कि पहले एमओयू के तहत नीट रायपुर, छत्तीसगढ़ सरकार और मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ. हम मोतीलाल ओसवाल समूह के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल को धन्यवाद देना चाहेंगे, जो छत्तीसगढ़ में पैदा हुए और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, लेकिन उनका कर्म क्षेत्र Mumbai है. वह एमओयू में नीट रायपुर और State government को 71 करोड़ रुपए देंगे.
Chief Minister ने कहा कि इस धनराशि से नवाचार केंद्र की स्थापना होगी, जिससे हमारे छत्तीसगढ़ के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र, शोध के क्षेत्र में काम करने का अवसर मिलेगा. वे स्वयं रोजगार पाएंगे और रोजगार देने वाले बनेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि दूसरा एमओयू आईआईएम रायपुर और मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन के बीच संपन्न हुआ है. इसके तहत रायपुर में दाऊराम गोपाल अग्रवाल अकादमी विद्यालय और हॉस्टल का निर्माण होगा. इससे हमारे युवाओं को बहुत लाभ होगा. इसके लिए रामदेव अग्रवाल ने 101 करोड़ रुपए दिए हैं. उनका एक बार फिर बहुत-बहुत आभार.
सीएम ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ ‘धान का कटोरा’ है और खेती पर आधारित है. यहां पर अच्छे से खेती हो, आधुनिक तरीके से खेती हो, और इसके लिए कृषक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित हो, यह भी रामदेव अग्रवाल का संकल्प है.
–
डीकेपी/एएस
The post शिक्षा और शोध के सेक्टर में छत्तीसगढ़ सरकार ने साइन किए दो एमओयू appeared first on indias news.
You may also like
लगातार 1 महीने गेहूं की रोटी नहींˈ खाने से क्या होगा, एक्सपर्ट ने बताई जरूरी बात
हो गई है गैस तो तुरंत पीˈ लें इस एक मसाले का पानी, निकल जाएगी पेट में भरी सारी हवा, महसूस होगा हल्का
300 पार शुगर को भी खत्म करˈ देगा ये हरा पत्ता? खाना नहीं है, बस 15 दिनों तक करें ये काम
रॉकेट की स्पीड से सड़ रही हैंˈ आंते? गंदगी और टॉक्सिन को निकाल फेकेंगे ये 4 फूड्स, फीर से तंदरुस्त होंगे आप
इस उम्र में पिता बनना होता हैˈ सबसे ज्यादा फायदेमंद, ज्यादा देर करने पर होती है ये समस्या