हैदराबाद, 18 सितंबर . दक्षिण भारतीय फिल्मों के Actor पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ में प्रकाश राज के किरदार का पहला लुक जारी हो गया है. फिल्म मेकर्स ने Thursday को social media पर उनका एक पोस्टर शेयर कर यह जानकारी दी.
निर्देशक सुजीत की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ में प्रकाश राज के किरदार का नाम होगा सत्या दादा. इसे जारी करते हुए फिल्म के निर्माता डीवीवी एंटरटेनमेंट ने अपने social media अकाउंट एक्स पर लिखा, “ये हैं बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रकाश राज, ‘दे कॉल हिम ओजी’ से पेश है उनका पहला लुक.”
इस महीने की शुरुआत में फिल्म निर्माताओं ने Actor पवन कल्याण के जन्मदिन पर उनका एक वीडियो जारी किया था. इसमें फिल्म का खलनायक पवन कल्याण के किरदार ओजी को लिखा एक पत्र पढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था, जिसमें वह कहता है, “प्रिय ओजी, आपसे मिलने, आपसे बात करने और आपको मार डालने की उम्मीद कर रहा हूं. जन्मदिन मुबारक हो ओजी.”
खलनायक को बेसबॉल के बल्ले से अपने शिकारों पर वार करते हुए दिखाया गया था. वीडियो के अंत में पवन कल्याण को एक जापानी कटाना तलवार के साथ दिखाया गया था. इसे देखने के बाद फैंस ये समझ गए थे कि इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ में इमरान हाशमी, प्रियंका अरुल मोहन, प्रकाश राज और श्रेया रेड्डी जैसे कलाकार भी हैं. पहले यह फिल्म पिछले साल 27 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ सीन्स की शूटिंग बाकी रह गई थी. इसलिए अब यह फिल्म लगभग एक साल बाद इस साल 25 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.
Bollywood Actor इमरान हाशमी फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में वह पहली बार दक्षिण एक्टर पवन कल्याण के साथ काम करते नजर आएंगे. दोनों को पर्दे पर आमने-सामने देखना वाकई में दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव होने वाला है.
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए इमरान हाशमी ने कहा था, “जब मुझसे इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया तो मैं बहुत खुश हुआ क्योंकि यह तेलुगु सिनेमा में मेरी पहली फिल्म होने वाली थी. उससे भी बढ़कर सुपरस्टार पवन कल्याण से पर्दे पर टक्कर लेने से बेहतर और क्या हो सकता है?”
–
जेपी/वीसी
You may also like
बारिश के पानी ने छीनी 200 एकड़ से अधिक फसलों की मुस्कान, निकासी की स्थायी व्यवस्था की किसान कर रहे मांग
एक नवम्बर से खुलेगा बस्तर का कोटमसर गुफा
RTE Admissions 2025: आरटीई के तहत यहां शुरू हो रहे हैं प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन, देखें जरूरी डेट्स
पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट को दांतों से काटा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!
टियर 2 और टियर 3 शहर कर रहे हायरिंग में तेजी का नेतृत्व, मेट्रो मार्केट से निकले आगे : रिपोर्ट