अगली ख़बर
Newszop

OnePlus 15 जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे 3 कलर ऑप्शंस और दमदार फीचर्स

Send Push

OnePlus का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 जल्द लॉन्च हो सकता है. यह OnePlus 13 की जगह लेगा और इसके बारे में कई लीक सामने आए हैं. हाल ही में बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर मॉडल नंबर PLK110 के साथ एक डिवाइस लिस्ट हुआ है, जिसे OnePlus 15 माना जा रहा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 15 में 6.78 इंच फ्लैट LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा. इसके अलावा इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm का Armv8 चिपसेट दिखा है, जो संभवतः आने वाला Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर होगा.

टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Weibo पोस्ट में दावा किया है कि OnePlus 15 तीन कलर्स – Dune, Mist Purple और Absolute Black में उपलब्ध होगा. इनमें Dune कलर वेरिएंट का इस्तेमाल कंपनी अपने मार्केटिंग मैटीरियल्स में कर सकती है. इस वेरिएंट का वजन लगभग 211 ग्राम होगा, जबकि अन्य दोनों कलर ऑप्शंस लगभग 215 ग्राम के होंगे.

एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 15 में कंपनी का खुद डिवेलप किया हुआ नया कैमरा इंजन इस्तेमाल होगा. इससे फोटो और वीडियो प्रोसेसिंग में खास सुधार देखने को मिल सकता है. यह इंजन एडवांस्ड एल्गोरिद्म्स के साथ काम कर लो-लाइट परफॉर्मेंस को भी बेहतर करेगा. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिए जाने की संभावना है. इससे OnePlus और Hasselblad के टाई-अप को लेकर सवाल उठ सकते हैं, क्योंकि OnePlus 9 से अब तक कैमरा ट्यूनिंग के लिए Hasselblad की साझेदारी जारी थी.

स्टोरेज और RAM वेरिएंट की बात करें तो OnePlus 15 को कई विकल्पों में लॉन्च किया जा सकता है –

  • 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज

  • 12 GB RAM + 512 GB स्टोरेज

  • 16 GB RAM + 256 GB स्टोरेज

  • 16 GB RAM + 512 GB स्टोरेज

  • और एक प्रीमियम वेरिएंट 16 GB RAM + 1 TB स्टोरेज का भी हो सकता है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें