अगली ख़बर
Newszop

यूपी : त्योहारों पर मिलेगी शुद्ध मिठास, खाद्य विभाग का निरीक्षण अभियान तेज

Send Push

नोएडा, 22 सितंबर . नवरात्रि और दशहरे जैसे बड़े त्योहारों के आगमन पर बाजारों में रौनक के साथ मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों की खपत तेजी से बढ़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए जनपद गौतमबुद्ध नगर का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन मोड में आ गया है और निरीक्षण अभियान तेज कर दिया है.

जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन पर विभागीय टीम लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर रही है और नमूने लेकर उन्हें प्रयोगशाला जांच के लिए भेज रही है.

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि Monday को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण अभियान चलाया. इस दौरान नोएडा सेक्टर-62 स्थित आनंद डेयरी से बफैलो मिल्क और डबल टॉन्ड मिल्क के नमूने लिए गए. वहीं, इंपीरियल स्पाइसेज रेस्टोरेंट से टोमैटो ग्रेवी और पनीर के नमूने एकत्र किए गए.

इसी क्रम में दादरी स्थित सिंघल बेकरी से पाइनएप्पल केक का नमूना और बिसरख स्थित सुपरटेक इको विलेज में फरहान खान के स्टोर से कुट्टू आटा का नमूना लिया गया. इसके अलावा जेवर चौराहा स्थित मिठाई की दुकान से सोन पापड़ी का नमूना भी संग्रहित किया गया. इस तरह कुल 7 नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है.

अधिकारी ने बताया कि त्योहारों पर मिलावटी मिठाई, नकली घी और घटिया क्वालिटी के आटे की बिक्री की शिकायतें आमतौर पर सामने आती हैं. इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए विभाग ने पहले से ही सख्ती बढ़ा दी है. नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वाले प्रतिष्ठानों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

खाद्य विभाग ने साफ किया है कि यह अभियान त्योहारों तक लगातार जारी रहेगा. जिला प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि वे केवल भरोसेमंद दुकानों से ही खाद्य सामग्री खरीदें और यदि कहीं संदिग्ध या घटिया सामान बेचा जा रहा है तो तुरंत विभाग को सूचित करें.

पीकेटी/एससीएच

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें