अयोध्या, 29 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम का मंदिर निर्धारित समय सीमा में बनकर तैयार हो गया है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के 1 साल 9 महीने के बाद अयोध्या में एक बार फिर बड़ा आयोजन होने जा रहा है.
Prime Minister Narendra Modi 25 नवंबर को धर्मध्वजा फहराने अयोध्या आ सकते हैं. यह जानकारी भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने दी है.
नृपेंद्र मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कल की बैठक में Prime Minister के कार्यों पर चर्चा हुई. वे मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे और यदि संभव हुआ तो भित्तिचित्र देखने के लिए परिकोटा भी जाएंगे. ये अनुमान भी लगाया जा रहा है कि उनकी रुचि हुई तो वे सप्त ऋषि मंदिर भी जा सकते हैं. इसे देखते हुए सारी तैयारी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रमुख लक्ष्य था कि वर्ष 2025 में ही मंदिर पूरी तरह से तैयार हो जाए, जिससे कार्यक्रम के दौरान कोई परेशानी न हो. केवल एक-दो निर्माण जो बाद के हैं, वे बचे रहें, बाकी सारा काम समय पर पूरा कर लिया जाए. इसमें सबसे प्रमुख शहीद स्मारक है जो अब जुड़ गया है. शहीद स्मारक का स्तंभ धातु का बनाया जाएगा. यह निर्णय अब लिया गया है.
नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि अभी तक जो अस्थायी मंदिर था, अब उसे मेमोरियल के रूम में रखा जाएगा. हर मंदिर में एक दीया जलता रहेगा, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है. अब आप लोग देख सकते है कि मंदिर पूर्ण हो गया है. 22 नवबंर को फिर से मुझे आना है. 23 नवंबर को आप लोगों को और जानकारी दी जाएगी.
अयोध्या स्थित राम मंदिर में 25 नवंबर को श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं होगी. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि 25 नवंबर के कार्यक्रम के दौरान सिर्फ आमंत्रित लोगों को दर्शन का मौका मिलेगा. इसमें लगभग आठ हजार लोगों को आमंत्रित किया जाएगा.
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के समय मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ आमंत्रित लोगों को ही भगवान के दर्शन का अवसर मिलेगा और लगभग 8,000 आमंत्रित लोगों के लिए व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि अगले दिन से श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी जाएगी.
–
एसएके/वीसी
You may also like

सूडान में ऐसा क्या है जो UAE करना चाहता है कब्जा, करा दिया ईसाइयों का नरसंहार, हर तरफ बिखरीं लाशें

झारखंडः चतरा में अपराध की योजना बनाते राहुल सिंह गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार, दो पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद

मिलˈ गई सख्त खोल से नारियल को सेकेंड में निकालने की आसान ट्रिक, बिना चाकू के ऐसे निकलेगा Coconut बाहर﹒

India Electricity Capacity: क्लीन एनर्जी, ग्रीन एनर्जी... इस क्षेत्र में भारत ने हासिल की दो-दो उपलब्धियां, दिखाया दुनिया को अपना दम

जल्द Neo बनेगा आपके घर का सदस्य, अभी कर सकते हैं प्री ऑर्डर, जानें क्या कुछ करेगा




