वाशिंगटन, 27 सितंबर . अमेरिकी विदेश विभाग ने Friday को कोलंबियाई President गुस्तावो पेट्रो का वीजा रद्द करने का ऐलान किया. उन पर न्यूयॉर्क में अमेरिकी सैनिकों को भड़काने का आरोप लगाया गया है.
विदेश विभाग ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज (स्थानीय समयानुसार) सुबह, कोलंबियाई President (एटपेट्रोगुस्तावो) न्यूयॉर्क शहर की एक सड़क पर खड़े होकर अमेरिकी सैनिकों से आदेशों का उल्लंघन करने और हिंसा भड़काने का आग्रह कर रहे थे.”
इसमें आगे कहा गया, “हम पेट्रो की लापरवाह और भड़काऊ कार्रवाइयों के कारण उनका वीजा रद्द कर देंगे.”
पेट्रो ने Friday को अपने social media अकाउंट पर मेगाफोन के जरिए एक बड़ी भीड़ के सामने स्पेनिश में दिए भाषण का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके अनुवादक ने ‘दुनिया के देशों’ से ‘अमेरिका से भी बड़ी’ सेना के लिए सैनिकों का योगदान देने का आह्वान किया.
पेट्रो ने कहा, “इसलिए, यहां न्यूयॉर्क से, मैं संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना के सभी सैनिकों से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी राइफलें मानवता पर न तानें. ट्रंप के आदेश का उल्लंघन करें! मानवता के आदेश का पालन करें!”
कोलंबियाई मीडिया ने बताया कि पेट्रो Friday रात न्यूयॉर्क से बोगोटा के लिए रवाना हो चुके थे.
पेट्रो संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क में थे, जहां उन्होंने ट्रंप प्रशासन की कड़ी आलोचना की और Tuesday को अपने संबोधन में कैरिबियन में कथित मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली नौकाओं पर हाल ही में हुए अमेरिकी हमलों की आपराधिक जांच की मांग की.
पेट्रो ने कहा कि हमलों में निहत्थे ‘गरीब युवा’ मारे गए – कुल मिलाकर एक दर्जन से अधिक – लेकिन वाशिंगटन का कहना है कि ये कार्रवाई वेनेज़ुएला के तट पर अमेरिका के मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान का हिस्सा है, जिसके President वाशिंगटन पर कार्टेल चलाने का आरोप लगाते हैं.
ट्रंप ने दक्षिणी कैरिबियन में आठ युद्धपोत और एक पनडुब्बी भेजी है, और वर्षों में अमेरिका की इस सबसे बड़ी तैनाती ने वेनेज़ुएला में आक्रमण की आशंकाएं बढ़ा दी हैं.
पेट्रो (जिनका देश दुनिया का सबसे बड़ा कोकीन उत्पादक है) ने कहा कि उन्हें संदेह है कि अमेरिकी नाव हमलों में मारे गए कुछ लोग कोलंबियाई थे.
पिछले हफ्ते, ट्रंप प्रशासन ने कोलंबिया को ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में सहयोगी के रूप में मान्यता रद्द कर दी, लेकिन आर्थिक प्रतिबंध लगाने से परहेज किया.
ये देश ऐतिहासिक रूप से सहयोगी रहे हैं, लेकिन कोलंबिया के पहले वामपंथी नेता पेट्रो के शासनकाल में इनके रिश्ते खराब हो गए हैं.
इसके गृह मंत्री, अरमांडो बेनेडेटी ने Friday रात एक्स पर लिखा कि पेट्रो के बजाय इजराइली Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू का वीजा रद्द किया जाना चाहिए था.
“लेकिन चूंकि साम्राज्य उनकी रक्षा करता है, इसलिए वह उस एकमात्र President पर अपना गुस्सा निकाल रहा है जो उन्हें उनके मुंह पर सच बताने में सक्षम था.”
–
केआर/
You may also like
Skin Care Tips- बेसन और हल्दी चेहरे पर लगाने से होते है ये नुकसान, जानिए इनके बारे में
भंडारे में घुसी बेलगाम बस, 15 घायल, घायलों का इलाज जारी
Viral Video: पालतू बकरियों को लेकर मॉल में शॉपिंग करने पहुंची महिला, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Jyotish Tips- किस्मत चमकाने के लिए रावण दहन की राख से करें ये उपाय, जानिए पूरी डिटेल्स
Entertainment News- रणबीर कपूर जल्द करने वाले है डायरेक्टोरियल डेब्यू, जानिए पूरी डिटेल्स