New Delhi, 28 अक्टूबर . दिल्ली के India नगर इलाके से सामने आए एसिड अटैक के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. Police जांच में एसिड अटैक का मामला फर्जी पाया गया. नया खुलासा यह है कि जिस लड़की पर एसिड अटैक होने का दावा किया गया था, उसी ने पूरी प्लानिंग की थी. इस षड्यंत्र में लड़की के साथ उसके पिता, चाचा और भाई भी शामिल थे.
मामले में आरोपियों को क्लीनचिट के बाद स्पेशल सीपी, कानून एवं व्यवस्था (दिल्ली Police) रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि टेक्निकल एनालिसिस, cctv फुटेज और स्थानीय लोगों की गवाही के बाद पता चला कि मुख्य आरोपी निर्दोष हैं. अन्य आरोपी भी निर्दोष थे.
उन्होंने से कहा, “इस षड्यंत्र को लड़की, उसके पिता, चाचा और भाई ने मिलकर रचा. आरोप लगाने वाली लड़की और निर्दोष पाए गए व्यक्ति के परिवारों के बीच मंगोलपुरी में पुराना प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था. उसी केस में लड़की के घर वालों ने निर्दोष पाए गए व्यक्ति के परिवार की महिला पर एसिड फेंका था. लड़की का पिता उस व्यक्ति की पत्नी का भी शोषण कर चुका था. इतना ही नहीं, लड़की ने तीन ऐसे लोगों के नाम भी First Information Report में दर्ज कराए थे, जो वाकई में घटनास्थल पर मौजूद भी नहीं थे.”
Police अधिकारी ने खुशी जताते हुए कहा कि हमने निर्दोष व्यक्ति को बचाया है. इससे पहले, जिस व्यक्ति पर एसिड अटैक के आरोप लगाए थे, उसका एक cctv फुटेज भी सामने आया, जो उसकी बेगुनाही का सबसे बड़ा सबूत साबित हुआ.
cctv फुटेज में घटना के समय मुख्य आरोपी करोल बाग इलाके में दिखाई दिया था. अपनी शिकायत में युवती ने आरोप लगाया था कि आरोपी एसिड अटैक में शामिल था.
Police पूछताछ के दौरान आरोपी ने दावा किया कि वह घटनास्थल पर मौजूद नहीं था और काम के सिलसिले में करोल बाग में था. बाद में Police ने करोल बाग के cctv फुटेज की जांच की, जिसमें घटना के समय वह वहां बाइक चलाते हुए दिखाई दिया. इस फुटेज के आधार पर Police ने एसिड अटैक मामले के कथित मुख्य आरोपी को क्लीनचिट दी.
–
डीसीएच/एएस
You may also like

सतीश शाह की किडनी फेल होने से नहीं गई जान, 'बेटे' राजेश कुमार ने बताई एक्टर के निधन की असली वजह

एनएसआईसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार को 43.89 करोड़ रुपए का लाभांश दिया

Irfan Pathan ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, Kuldeep और Rinku को नहीं दी जगह

ऑस्ट्रेलिया की उछाल और गति वाली पिचें सूर्यकुमार यादव के लिए फायदेमंद: अभिषेक नायर

महाराष्ट्र के सीएम की 'पत्नी' का भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हुए दिग्विजय सिंह, X हैंडल पर लिखा 'शबद' सुनकर अच्छा लगा...




