Next Story
Newszop

एनडीए ने बनाया है बेहतरीन वक्फ बोर्ड कानून, मुस्लिम समुदाय को होगा फायदा : अनुराग ठाकुर

Send Push

हमीरपुर, 15 सितंबर . पूर्व Union Minister एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने नए वक्फ बोर्ड कानून की सराहना की. उन्‍होंने कहा कि एनडीए ने बेहतरीन वक्फ बोर्ड कानून बनाया, इससे मुस्लिम समुदाय को फायदा होगा.

अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में धारा 370 को खत्‍म करने से शांति और संपन्‍नता आई. इसके साथ ही पर्यटन को बढ़ावा भी मिला है. इसी तरह सीएए के कानून बनने के बाद पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश से आने वाले वहां के अल्पसंख्यक पीड़ित लोगों को नागरिकता दी गई. इसी तरह India में ऐसा वक्फ बोर्ड का कानून बनाया गया है, जहां वक्‍फ संपत्तियों का लाभ मुस्लिम भाइयों को मिल पाएगा. दुनिया में किसी भी मुस्लिम कंट्री में ऐसा कानून नहीं बनाया गया है. एनडीए ने बेहतरीन वक्फ बोर्ड का कानून बनाया है, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों को लाभ होगा. वक्फ बोर्ड की कमाई से मुस्लिम समुदाय के लोगों को लाभ होगा.

अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा वोट चोरी को लेकर हाइड्रोजन बम लाने के सवाल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते हैं कि वह बोलेंगे तो भूचाल आ जाएगा, तो वह कभी एटम बम फोड़ने की बात करते हैं, और अब वह हाइड्रोजन बम लाने की बात कर रहे हैं. लेकिन हर बार की तरह कांग्रेस पार्टी का यह बम भी फुस्‍स हो जाएगा. जैसे ही कांग्रेस पार्टी चुनाव हार जाती है और उनके धमाके भी बेअसर हो जाते हैं.

उन्होंने पूछा कि आखिर कांग्रेस पार्टी संवैधानिक संस्थाओं पर बार-बार क्यों सवाल उठाती है?

उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 60 साल तक देश पर राज किया है. ऐसे में संवैधानिक संस्थाओं पर इस तरह से सवाल खड़ा करना किसी भी तरह से सही नहीं है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि उपPresident चुनाव में भी इंडी गठबंधन की हार हुई है. 15 सांसदों ने कांग्रेस के हिसाब से क्रॉस वोटिंग की है. इंडिया गठबंधन को अपनी अंतरात्मा में झांकना चाहिए कि लोग एनडीए समर्थित उम्मीदवार को अपना वोट देते हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के अंदर कुछ सही नहीं चल रहा है.

एएसएच/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now