अमरोहा, 1 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पूर्व कांग्रेस सांसद कुंवर दानिश अली को Police ने उनके आवास पर नजरबंद कर दिया.
दानिश अली बरेली जाने की तैयारी में थे, लेकिन Police ने उन्हें घर से निकलने से रोक दिया. उनके आवास के बाहर भारी Police बल तैनात किया गया और बैरिकेडिंग कर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. इस कार्रवाई को लेकर दानिश अली और कांग्रेस समर्थकों ने कड़ा विरोध जताया है.
Police के अनुसार, दानिश अली का बरेली दौरा कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता था, इसलिए एहतियातन उन्हें नजरबंद किया गया. यह मामला अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के बाईपास का है.
वहीं, दानिश अली ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हमारा बरेली जाने का हमारा कार्यक्रम था. बरेली में सुनियोजित तरीके से लोगों का दमन किया जा रहा है. हम वहां पर Police प्रशासन को यह कहने के लिए जा रहे थे कि वो लोगों का दमन नहीं करें. वहां पर बेगुनाह लोगों को परेशान किया जा रहा है. उनके घर तोड़े जा रहे हैं. यह लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है. लोकतंत्र में इस तरह की व्यवस्था को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. हम वहां पर लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं और वहां पर लोगों से यह भी कह रहे हैं कि वो किसी के भड़कावे में न आएं.
साथ ही, उन्होंने उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि आप यह दमनकारी नीति को छोड़िए. नाइंसाफी और दमन ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकता है. बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान सभी को समानता का अधिकार देता है. आज की तारीख में यह Government दमनकारी नीति के आधार पर काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि उत्तर प्रदेश के Chief Minister किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. मुझे शर्म आती है कि वह मेरे प्रदेश के Chief Minister हैं. मैं अपने लोगों के बीच में उनका दुख बांटने जाना चाहता हूं. वहां पर लोगों के दुकान और घरों को तोड़ा जा रहा है और दुख की बात है कि वे हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि ये लोग ज्यादा दिनों तक हमारी आवाज को नहीं दबा सकते हैं. इन लोगों ने हमें रोक लिया. हम सात-आठ लोग जाना चाहते थे. Police प्रशासन ने हमें जाने नहीं दिया. मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर यह कहां का न्याय है?
उन्होंने कहा कि ये लोग ऐसा करके उत्तर प्रदेश में आमजन को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. ये Government पूरी तरह से अमानवीय है. यह Government दमनकारी Government है, क्योंकि इन लोगों को अब पता चल चुका है कि इनकी Government अब जा चुकी है. हमारे नेता राहुल गांधी ने जिस तरह से वोट चोरी का मुद्दा उठाया है, उससे लोगों के बीच में एक संदेश गया है कि यह वोट चोरी करने वाली Government है.
Police ने बताया कि बरेली में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया. हालांकि, दानिश अली ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया. उन्होंने कहा, “मुझे बिना किसी ठोस कारण के घर में कैद किया गया है. यह जनप्रतिनिधि के अधिकारों पर हमला है.”
–
एसएचके/एएस
You may also like
त्वचा पर टमाटर लगाने के फायदे जानकर` हैरान रह जाएंगे आप, क्लिक करके जाने पूरी खबर..
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या` है बेस्ट। कौन रहता है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने 12 साल से लिव-इन में रहकर मनाया प्यार का जश्न
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 2 अक्टूबर 2025 : आज दशहरा, जानें मुहूर्त और राहुकाल का समय
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा सहित मंत्रियों ने दी विजयादशमी पर शुभकामनाएं