Mumbai , 19 सितंबर . Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने Friday को Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उस अपील को मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए जरूरी बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र को बचाने के लिए युवाओं का आगे आना जरूरी है.
अबू आजामी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि निसंदेह इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा समय में देश की स्थिति बदहाल हो चुकी है. सत्ता में बैठे लोग लोकतंत्र के सिद्धांतों को ताक पर रखने पर आमादा हो चुके हैं.
ऐसी स्थिति में हमारे लिए यह जरूरी हो जाता है कि हम अपने देश के युवाओं को इस बारे में अवगत कराएं. इसके अलावा आगामी दिनों में देश की कमान युवाओं के हाथों में ही होगी. ऐसी स्थिति में अब लगता है कि समय की संवेदनशीलता को भांपते हुए उन्हें आगे आना चाहिए और जिस तरह की व्यवस्था मौजूदा समय में चल रही है, उसके विरोध में आवाज उठानी चाहिए, ताकि इस पर विराम लग सके.
भाजपा पर निशाना साधते हुए अबू आजमी ने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि संविधान खतरे में है. देश में अराजकता का माहौल है.
ये लोग सिर्फ अपना Political हित साधने के मकसद से लोगों के बीच में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने पर आमादा हो चुके हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता. ऐसी स्थिति में मैं भी देश के युवाओं से यही अपील करना चाहूंगा कि वे आगे आएं और देश का कंट्रोल अपने हाथों में लें, नहीं तो आने वाले दिनों में स्थिति और ज्यादा विकट हो सकती है.
उन्होंने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के संबंध में कहा कि कभी वह अमेरिका पर टैरिफ लगा देते हैं तो कभी Prime Minister मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हैं. इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि यह पूरी तरह से नौटंकीबाजी हो रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता. इस तरह की नौटंकीबाजी देश के लिए किसी भी स्थिति में हितकारी नहीं है.
सपा नेता ने दावा किया कि उन्होंने कहीं पर एक लेख पढ़ा था, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप की मां कहती है कि “मेरा बेटा अगर राजनीति में चला गया तो गड़बड़ी हो जाएगी.” अबू आजमी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की मां ने बिल्कुल ठीक कहा था. India को चाहिए कि वह अपनी स्थिति को मजबूत करे, ताकि हर प्रकार की विषम परिस्थिति का सामना डटकर किया जा सके. हमें ट्रंप की तरफ देखने की जरूरत नहीं है.
सपा नेता ने कहा कि राम मनोहर लोहिया ने खुद कहा था कि अगर हमें India को मजबूत करना है तो इसके लिए हमें Pakistan, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका जैसे देशों का एक महासंघ बनना चाहिए. अगर यह सभी मुल्क एकजुट हो जाएं तो हम एक ताकत बना सकेंगे और ट्रंप फिर ऐसी हरकत नहीं कर पाएंगे.
Samajwadi Party के नेता अबू आजमी ने कहा कि वे सभी नेता जो विवादित बयान देते हैं, कोर्ट को उन सभी पर स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. Police को बिना किसी धर्म को देखकर विवादित बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि फिर से कोई विवादित बयान देने की हिम्मत नहीं जुटा सके.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
तैयार रहें, बिहार में आ रही “दरोगा” की बंपर भर्ती!
हैवानियत! बिस्तर पर प्रेमी संग इस हाल में पकड़ी गई टीचर पत्नी, देख हुआ आगबबूला पति, फिर सड़कों पर नंगा घुमाया!
आज का मौसम- बिहार, मध्य प्रदेश सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट!
DA Hike 2025 :सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा 7% वेतन में होगी बढ़ोतरी!
सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान: युवाओं को 2 साल तक बेरोजगारी भत्ता!