बठिंडा, 19 सितंबर . बठिंडा के गांव रायके कलां में दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मामले को शांत कराने पहुंची Police टीम को भी निशाना बनाया गया. स्थिति इतनी बिगड़ चुकी थी कि हमलावरों ने Policeकर्मियों पर धारदार हथियारों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. तनाव बढ़ने के कारण Police की तरफ से भी हवाई फायरिंग की गई.
एक स्थानीय निवासी जशनदीप सिंह ने बताया कि वे अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी कुछ लोग भागते हुए उनके घर में घुस गए. उनके पीछे गांव के 100 से अधिक लोगों की भीड़ थी, जो इन लोगों को मारने-पीटने के इरादे से आई थी. घर में घुसे लोगों ने अंदर से कुंडी लगा ली थी. इसके बाद गांववालों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ ने Police टीम पर ही हमला कर दिया.
मामले को लेकर डीएसपी हरजीत सिंह मान ने बताया कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नंदगढ़ थाना Police लगातार गश्त कर रही थी. Police को सूचना मिली थी कि गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है. विवाद का कारण कुछ शरारती तत्व थे, जो नशे में थे और शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. एक व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर विवाद को और बढ़ा दिया.
डीएसपी के अनुसार, सूचना पर एसएचओ और उनकी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. लेकिन नशे में धुत हमलावरों ने एसएचओ की बात मानने के बजाय Police पार्टी पर तेजधार हथियारों, कृपाण, पत्थरों और ईंटों से हमला कर दिया. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि Police को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी, जिसके बाद हमलावर भाग गए.
डीएसपी हरजीत सिंह मान ने बताया कि इस हमले में एसएचओ सहित कई Policeकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए. Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना नंदगढ़ में एसएचओ के बयान के आधार पर 7 नामजद व्यक्तियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ First Information Report दर्ज की है. अब तक 3 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
–
डीसीएच/
You may also like
2026 की ये 4 भविष्यवाणियां उड़ा देंगी होश, बाबा वेंगा ने क्यों दी इतनी डरावनी चेतावनी?
सिनेजीवन: जैकी श्रॉफ ने बेटी कृष्णा के लिए मांगा फैंस से सपोर्ट और 'द लंचबॉक्स' के 12 साल पूरे
झारखंड : कुड़मी आंदोलन से रेल सेवाएं ठप, कई ट्रेनें रद्द, रूट बदले
डिजिटल नवरात्रि: जहां ऑनलाइन पूजा मुमकिन, पंडाल का पता लगाना चुटकियों का खेल और गरबा भी इंस्टा पर
IN-W vs EN-W 3rd ODI: बेथ मूनी ने ठोकी तूफानी सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दिया 413 रनों का लक्ष्य