Bengaluru, 6 नवंबर . कर्नाटक Government में मंत्री प्रियांक खड़गे ने आरएसएस और भाजपा पर तीखा प्रहार किया है.
खड़गे ने कहा कि भाजपा और आरएसएस एक ऐसा वैकल्पिक इतिहास गढ़कर उसमें जीते हैं जो वास्तविकता पर आधारित नहीं है.
प्रियंक खड़गे ने कहा, “विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी, भाजपा और आरएसएस एक ऐसे इतिहास में जीना पसंद करते हैं, जिसे उन्होंने खुद बनाया है. सच यह है कि 1930 के दशक में ही रवींद्रनाथ टैगोर ने स्पष्ट कर दिया था कि ‘वंदे मातरम’ मातृभूमि के लिए लिखा गया गीत है, किसी जॉर्ज पंचम, जॉर्ज चतुर्थ या किसी अन्य जॉर्ज के सम्मान में नहीं. यह बात रिकॉर्ड में दर्ज है.”
उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस की समस्या यह है कि वे अपने ही इतिहास को पढ़ने की कोशिश नहीं करते.
खड़गे ने कहा कि यदि भाजपा नेता और सभी स्वयंसेवक आरएसएस के मुखपत्र ‘ऑर्गनाइजर’ में प्रकाशित संपादकीयों को पढ़ें, तो उन्हें समझ आएगा कि वे इतिहास में कितनी बार राष्ट्र-विरोधी रुख में दिखाई दिए हैं.
उन्होंने कहा, “मैं भाजपा नेताओं और सभी स्वयंसेवकों से आग्रह करता हूं कि वे ऑर्गनाइजर पत्रिका में छपे पुराने लेख पढ़ें. उन्हें समझ आएगा कि इतिहास में किस तरह के विचार उन्होंने सामने रखे हैं और देश के लिए उनका रुख कैसा रहा है.”
बता दें कि कर्नाटक के BJP MP और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने एक बयान में कहा था कि का राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ ब्रिटिशों के स्वागत के लिए लिखा गया था और उस समय ‘वंदे मातरम’ को राष्ट्रगान बनाए जाने की जोरदार मांग उठी थी. उनके इस बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है.
फिलहाल, भाजपा और आरएसएस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like

Online Fraud: AI रिसर्चर लेफ्टिनेंट कर्नल को बनाया शिकार, साइबर फ्रॉड करने वाले दो वांटेड गिरफ्तार

जिस मैच में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत वहां ध्रुव जुरेल ने ठोका तगड़ा शतक... साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले पलट ना जाए खेल

AI ने दिखाया महाभारत युद्ध का दृश्य! श्रीकृष्ण का दिव्य अवतार देख चौंके लोग, यहाँ देखिये वायरल वीडियो

इसे कहते है जैसी करनी वैसी भरनी! लिफ्ट के पैनल पर पेशाब करने लगा बच्चा, फिर जो हुआ उसका VIDEO देख फटी रह जाएंगी आँखें

BMC Election: मुझे मेरा पैसा लौटा दो, 2 साल पहले कांग्रेस से उम्मीदवारी के लिए डिपॉजिट भरा था, इस बार भी डिमांड




