बीजिंग, 23 सितंबर . वैश्विक व्यापार और रसद के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत, दुनिया की पहली चीन-यूरोप आर्कटिक कंटेनर एक्सप्रेस लाइन आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है.
Tuesday को ‘इस्तांबुल ब्रिज’ नामक एक जहाज चीन के निंगपो-चोशान पोर्ट के पेइलुन पोर्ट क्षेत्र से रवाना हुआ, जिसका गंतव्य यूनाइटेड किंगडम का सबसे बड़ा कंटेनर बंदरगाह, फेलिक्स्टोव पोर्ट है.
यह एक्सप्रेस लाइन चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के तहत ‘आइस सिल्क रोड’ के निर्माण में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह चीन के उच्च-स्तरीय विनिर्माण, सीमा-पार ई-कॉमर्स और नवीन ऊर्जा जैसे उद्योगों के लिए एक तेज और कम कार्बन उत्सर्जन वाला अंतरराष्ट्रीय रसद विकल्प प्रदान करेगी.
बताया गया है कि ‘इस्तांबुल ब्रिज’ ने 22 सितंबर को पेइलुन पोर्ट क्षेत्र में 1,000 से अधिक मानक कंटेनरों की लोडिंग पूरी की और यह यूके के फेलिक्स्टोव तक की यात्रा मात्र 18 दिनों में पूरी कर लेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
राजस्थान में शराब तस्करी का भंडाफोड़! पंजाब से गुजरात जा रही शराब खेप बरामद, करोड़ों में है कीमत
कमाल का है WhatsApp का ये नया फीचर, चैटिंग के दौरान अपनी पसंदीदा भाषा में देख पाएंगे हर मैसेज
आज का मौसम: दिल्ली-UP में बढ़ेगा तापमान, महाराष्ट्र-झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
Erdogan Rakes Up Kashmir Issue: तुर्की ने फिर पाकिस्तान के सुर में मिलाया सुर, राष्ट्रपति एर्दोगान ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया, पिछले साल बनाई थी दूरी
जयपुर पुलिस का नया सुरक्षा कदम! ड्रोन पायलटिंग से होगी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की निगरानी, राजधानी में पहली बार लागू