बालोद, 23 सितंबर . छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने Tuesday को बालोद जिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के नए भवन का लोकार्पण किया और कई घोषणाएं भी कीं. मंत्री के साथ कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
इस मौके पर उन्होंने प्रार्थना सभा डोम और साइकिल स्टैंड शेड बनाने की भी घोषणा की.
छग के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कर्रेझर में महतारी सदन के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में भी शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों को और मजबूत करने के लिए महतारी सदन समर्पित किए जा रहे हैं.
कार्यक्रम के दौरान मंत्री यादव ने पिछली कांग्रेस Government की शिक्षा नीति पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस Government के दौरान शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई थी, लेकिन मौजूदा Government बेसिक शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए पहली कक्षा से आठवीं तक परीक्षा अनिवार्य कर रही है. Gujarat मॉडल की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों को ऑनलाइन सैटेलाइट माध्यम से जोड़ा जाएगा. इससे बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जा सकेगी.
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज प्रदेश के 46 स्थानों पर महतारी सदन का लोकार्पण हो रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धमतरी से वर्चुअली लोकार्पण कर रहे हैं. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे सदन के लोकार्पण का मौका मिला.
इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए सांसद भोजराज नाग ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi देश को विश्वगुरु बनाने के लिए संकल्पित हैं और इसमें महिलाओं की सहभागिता बेहद अहम है. आज महिलाएं भी केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं. महतारी सदन के बनने से ऐसे स्व सहायता और अन्य समूहों से जुड़ी महिलाओं को भी काफी मदद मिलेगी.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
नागदाः गेसिम केमिकल डिविजन उद्योग में कार्यस्थल पर मजदूर की मौत
हिरण का मांस खाने की शौकीन` है सलमान खान की हरोइन फिर बुढ़ापा आते ही जपने लगी राम
सहदेवी का काढ़ा लिवर को पुनः` जिंदा कर सकता है। साथ ही जाने इसके 36 चमत्कारी फायदे, जरूर पढ़े
दिल्ली का वो 'जादुई' बाजार, जहां किलो के` भाव` में मिलते हैं Zara-H&M जैसे ब्रांडेड कपड़े
सम्राट विक्रमादित्य विवि में विश्व सांकेतिक भाषा दिवस पर जुटे इंदौर-उज्जैन के सैकड़ों विद्यार्थी