बुलंदशहर, 22 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सुनहरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक दबंग ने थार गाड़ी से चार लोगों को कुचल दिया है, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि तीन अन्य घायल हैं.
एसपी सिटी बुलंदशहर के शंकर प्रसाद ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सुनहरा में दो पक्षों के विवाद के बीच एक पक्ष की गाड़ी के नीचे एक महिला आ गई, जिसकी मृत्यु हो गई है. जबकि चार अन्य घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में तहरीर प्राप्त कर ली गई है. इस मामले में एससी एसटी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले में छह लोग नामजद हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. गांव के हालात सामान्य हैं. पुलिस मौके पर लगाई गई है.
ग्रामीण वासियों ने बताया कि तेज रफ्तार में कुछ लोग गाड़ी भगा रहे थे, जिसका विरोध किया गया, लेकिन वे माने नहीं और नाराज होकर इन चार लोगों पर थार गाड़ी चढ़ा दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. तुरंत ही पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. कोतवाली देहात में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
पुलिस ने बताया कि मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए काफी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग गया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं.
–
विकेटी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
वैज्ञानिकों ने मीठे, वसायुक्त भोजन और मस्तिष्क पर होने वाले दुष्प्रभाव में पाया संबंध
नलिन कोहली का आरोप, 'नेशनल हेराल्ड केस से भाग रही कांग्रेस, बयानबाजी से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश
job news 2025: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में निकली हैं कई पदों पर भर्ती, कर सकते हैं आप भी आवेदन
शुक्रदेव और मां लक्ष्मी मिलकर करेंगे इन 4 राशियों को मालामाल,दुख और कंगाली आसपास भी नहीं भटकेगी ι
जम्मू-कश्मीर पहलगाम में बड़ा आंतकी हमला, पर्यटकों को मारी गोली, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन..