New Delhi, 10 अक्टूबर . फीफा 2026 विश्व कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड ने ग्रीस पर 3-1 से शानदार जीत दर्ज करते हुए अपनी संभावनाओं को मजबूत किया है. वहीं, नीदरलैंड्स, डेनमार्क और ऑस्ट्रिया ने अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित किया.
ग्रुप-सी के मुकाबले में हैम्पडेन पार्क में अपने पिछले दौरे में 3-0 से जीत हासिल करने वाली ग्रीस की टीम ने इस मैच में भी शानदार शुरुआत की. कोस्टास सिमिकास ने 62वें मिनट में गोल करते हुए ग्रीस को 1-0 से बढ़त दिलाई.
हालांकि, ग्रीस की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई. स्कॉटलैंड की ओर से रयान क्रिस्टी ने दो मिनट बाद (64वें मिनट) ही नजदीकी रेंज से गोल दागा. लुईस फर्ग्यूसन ने 80वें मिनट में गोल करते हुए स्कॉटलैंड को 2-1 से बढ़त दिला दी.
ग्रुप-सी के एक अन्य मैच में रासमस होजलुंड ने दो गोल दागकर डेनमार्क को हंगरी के खिलाफ 6-0 से जीत दिलाई. इसी के साथ जर्मनी ग्रुप में शीर्ष पर है, जबकि स्कॉटलैंड, ग्रीस और बेलारूस क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर मौजूद हैं.
ग्रुप-जी में नीदरलैंड्स ने माल्टा को 4-0 से हराया. इस मुकाबले में कोडी गाकपो ने 12वें और 48वें मिनट में गोल दागे. विपक्षी टीम एक अदद गोल के लिए तरसती रह गई. नीदरलैंड की टीम इस ग्रुप में शीर्ष पर है.
ग्रुप-एच में ऑस्ट्रिया ने सैन मैरिनो पर 10-0 से बड़ी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में मार्को अर्नौटोविक ने चार (8वें मिनट, 47वें मिनट, 83वें और 84वें मिनट) गोल दागे.
इसी के साथ मार्को अर्नौटोविक ऑस्ट्रिया के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्कोरर बन गए हैं. मार्को ने इस देश के लिए 45 गोल दागे हैं. वह टोनी पोलस्टर से एक कदम आगे हैं.
ग्रुप-एच में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर मौजूद है, जबकि सैन मैरिनो पांचवें पायदान पर है. इस ग्रुप में बोस्निया एंड हर्जेगोविना दूसरे, रोमानिया तीसरे और साइप्रस चौथे स्थान पर मौजूद हैं.
–
आरएसजी
You may also like
नागपुर में बनेगा विश्वस्तरीय 'कन्वेंशन सेंटर' : देवेंद्र फडणवीस
दीपावली को लेकर इस बार ऊहापोह, जानिए कब मनाएं दीपावली
कौन हैं मारिया कोरिया? जिन्होंने नोबेल शांति पुरस्कार की रेस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को पछाड़ा
भाई तुम ट्रॉफी पाकिस्तान ही ले जाओ... मोहसिन नकवी चुल्लू भर पानी में डूब मरो, PCB चीफ की फिर घटिया हरकत
बिहार चुनाव: चिराग पासवान के तेवर ने NDA के लिए समीकरणों को पेंचीदा बनाया, सीट बंटवारे पर नहीं बनी बात