Next Story
Newszop

महाराष्ट्र: जीएसटी रिफॉर्म का लोगों ने किया स्वागत, मिलेगा बचत का फायदा

Send Push

रत्नागिरी, 21 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के संबोधन को लेकर Maharashtra के लोगों में उत्साह देखने को मिला. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों से बचत उत्सव मनाने और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की.

रत्नागिरी जिले के खेड निवासी सचिन करवा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में 12 लाख तक की आयकर छूट देने और अब मोदी Government के GST-2 रिफॉर्म लागू करने के फैसले का तहे दिल से स्वागत किया है.

उन्होंने कहा कि इस रिफॉर्म से रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की कीमतों में भारी कमी आएगी, जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी. इसे ‘बचत उत्सव’ भी कहा जा रहा है. GST में जो शुरुआती कठिनाइयां सामने आती थीं, वो अब पूरी तरह समाप्त हो जाएंगी और व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे.

सचिन करवा ने Prime Minister मोदी द्वारा दिए गए नारे ‘गर्व से कहो मैं स्वदेशी खरीदता हूं’ का समर्थन करते हुए कहा कि हर भारतीय को इस पर अमल करना चाहिए. उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की कि कीमतों में हुई कटौती का लाभ गरीब से गरीब ग्राहक तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है.

अंत में उन्होंने कहा कि हम सब भारतीय बचत उत्सव में शपथ लेते हैं, “मैं स्वदेशी खरीदूंगा और देशी ही बेचूंगा.”

इसके अलावा, Maharashtra में कल्याण के स्‍थानीय निवासियों ने GST दरों में बदलाव पर पीएम मोदी का आभार जताया. स्‍थानीय निवासी ने से खास बातचीत में कहा कि 22 सितंबर से लागू नए GST नियमों के तहत कई आवश्यक वस्तुओं और घरेलू सामानों पर टैक्स दरें घटा दी गई हैं. अब दूध से बने उत्पाद जैसे चीज, बटर, दही पर 12 प्रतिशत की जगह 5 प्रतिशत GST लगेगा. वहीं, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर टैक्स कम किया गया है. इससे आम लोगों की जेब पर बोझ हल्का होगा.

एक युवती ने बताया कि पीएम मोदी ने आज तक जनता के हित में फैसला लिया है. GST दरों में सुधार होने से आम लोगों को फायदा पहुंचेगा. इससे आर्थिक रूप से लोग मजबूत होंगे. एक अन्‍य व्‍यक्ति ने कहा कि GST की दरों में कमी होने से महंगाई कम होगी. इससे लोगों में खुशी का माहौल है.

एएसएच/डीकेपी

Loving Newspoint? Download the app now