मुंबई, 7 मई . पहलगाम आतंकी हमले का गुस्सा अब जाकर शांत हुआ है. भारत ने 15 दिन के अंदर ही इसका बदला लिया है. मंगलवार देर रात भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया, जिसके बाद पूरा देश खुशी से झूम उठा. आम लोग हों या फिल्मी इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार, हर किसी पर देशभक्ति सिर चढ़कर बोल रही है. इस कड़ी में टीवी सितारों ने भी अपनी खुशी जाहिर की है और भारतीय सेना की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है.
टीवी की अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- “ऑपरेशन सिंदूर के नायकों को सलाम. साहस और सटीकता के साथ हमारी सेनाओं ने आतंकवाद के ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत गर्व के साथ सिर ऊंचा कर खड़ा है. जय हिंद.”
टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इंडियन आर्मी के एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट किया, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर था. इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “इंडियन आर्म्ड फोर्सेस… सदैव विजयी भव.”
एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने लिखा- “न्याय मिला… जय हिंद की सेना, जय हिंद.”
हिना खान ने एक्स पोस्ट में लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर, जय हिंद.” उन्होंने भारतीय तिरंगे की इमोजी भी शेयर की है.
तेजस्वी प्रकाश ने जवानों की सराहना करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, “पाकिस्तान के खिलाफ सफल ऑपरेशन करने के लिए भारत को बधाई. अगर इस ऑपरेशन में हमने अपना राफेल खो दिया है तो कोई बात नहीं… जय हिंद.”
देवोलिना भट्टाचार्जी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खुशी जताई. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “धर्म पूछकर गोली मारी, अब भारी कीमत चुकाओगे. भारत की आत्मा पर हमला किया, अब मिट्टी में मिल जाओगे. ऑपरेशन सिंदूर, जय हिंद की सेना.”
राहुल वैद्य ने इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा मैसेज लिखा, “सर्वशक्तिमान हमारे सशस्त्र बलों की रक्षा करें और उन्हें आतंकवादियों को नष्ट करने में सफलता का आशीर्वाद दें. जय हिंद.”
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
हाथी के पॉटी से बनती है आप सबकी फेवरेट चीज! नाम सुनकर लगेगा झटका!! ˠ
आज का सिंह राशिफल, 8 मई 2025 : आपकी मेहनत रंग लाएगी, सफलता की राह आसान होगी
एवोकाडो: मधुमेह के लिए एक सुपरफूड
कुमार सानू की प्रेम कहानी: कुनिका सदानंद ने खोला राज़
देश में एक ऐसी जगह जहां एक कप चाय से भी सस्ती मिलती हैं लड़कियां लेकिन इसके ये बड़ी वजह है पीछे ˠ