कलबुर्गी, 24 मई . भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी सी.टी. रवि ने शनिवार को कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रियांक खड़गे पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रियांक ‘रिपब्लिक ऑफ कलबुर्गी’ बनाना चाहते हैं.
भाजपा प्रियांक खड़गे पर व्यक्तिगत राजनीति के लिए अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने और कलबुर्गी में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप लगा रही है. खासकर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष चलवाड़ी नारायणस्वामी को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया है. भाजपा का आरोप है कि प्रियांक खड़गे ने चित्तपुर में एक शांतिपूर्ण सत्याग्रह के दौरान नारायण स्वामी सहित भाजपा नेताओं को जानबूझकर परेशान करवाया. साथ ही कांग्रेस समर्थकों ने उन पर हमला करने का प्रयास भी किया. इसके तहत शनिवार को कलबुर्गी में भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन भी किया और राज्य सरकार से प्रियांक खड़गे को कैबिनेट से हटाने की मांग की.
विधान परिषद सदस्य सी.टी. रवि ने समाचार एजेंसी से कहा, “लोकतंत्र में तानाशाही और गुंडागर्दी नहीं चलेगी. प्रियांक खड़गे ‘रिपब्लिक ऑफ कलबुर्गी’ बनाना चाहते हैं, जो नहीं होगा. वह विपक्षी पार्टी के नेताओं पर हमला करने की कोशिश करते हैं, लोकतंत्र ऐसा नहीं होता है. उनके पिता मल्लिकार्जुन खड़गे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं, लेकिन पार्टी के अंदर उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है. प्रियांक खड़गे की मानसिकता है कि वह निजाम के बेटे हैं, लेकिन वह यहां पर निजाम के बेटे नहीं हैं और यहां पर निजाम की सत्ता भी नहीं है. यहां पर लोकतंत्र है. निजाम के बेटे की तरह उन्हें कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, लोकतंत्र में यह संभव नहीं है.”
मंत्री जी. परमेश्वर से जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से की गई छापेमारी पर सी.टी. रवि ने कहा कि जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी होगा. कांग्रेस पार्टी में भ्रष्ट लोग भरे हैं. कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों हमेशा साथ रहते हैं.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
सवाईमाधोपुर एसीबी एएसपी रिश्वत प्रकरण : जिला परिवहन अधिकारी गिरफ्तार
चुनाव आयोग ने कानूनी सलाहकारों और सीईओ का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया
पहलगाम हमले पर एक बार फिर से भाजपा सांसद ने दिया विवादित बयान, कहा- महिलाओं में दिल नहीं था...
करुण नायर ने खुद दे दिया छक्का, लेकिन थर्ड अंपायर ने पलट दिया फैसला, IPL 2025 में दिखा अजीब नज़ारा; VIDEO
देश से प्रेम करने वाला शख्स कभी भी विदेश मंत्री को गद्दार नहीं कहेगा : गिरिराज सिंह