Patna, 27 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव में सुगौली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार श्याम किशोर चौधरी को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने अपना समर्थन दिया है. दरअसल, महागठबंधन के सीट बंटवारे में सुगौली सीट वीआईपी के कोटे में आई थी. पार्टी ने विधायक शशिभूषण सिंह को टिकट दिया था, लेकिन नामांकन पत्रों की जांच के दौरान उनका पर्चा रद्द हो गया, जिससे महागठबंधन का कोई कैंडिडेट मैदान में नहीं रह गया था. इस वक्त शशिभूषण सिंह सुगौली से राजद के विधायक हैं.
इस बीच, वीआईपी ने Monday को श्याम किशोर चौधरी को समर्थन देने की घोषणा की है. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी के निर्देशानुसार और महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों से विचार-विमर्श के बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सुगौली विधानसभा क्षेत्र (संख्या- 11) से श्याम किशोर चौधरी (चुनाव चिह्न- ब्लैकबोर्ड) को अपना अधिकृत समर्थन प्रदान करती है.
उन्होंने बताया कि श्याम किशोर चौधरी को अब महागठबंधन का भी पूर्ण समर्थन प्राप्त है. पार्टी ने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि वे श्याम किशोर चौधरी को भारी मतों से विजय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करें.
राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने विश्वास जताते हुए कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यह समर्थन सुगौली क्षेत्र की समृद्धि, विकास और जनकल्याण के उद्देश्य को हासिल करने में सहायक सिद्ध होगा. इस चुनाव में महागठबंधन में शामिल वीआईपी के हिस्से में 15 सीटें आई हैं. महागठबंधन ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित किया है.
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वहीं, मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. हालांकि, एआईएमआईएम भी एक अलग गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में है. प्रशांत किशोर की जन सुराज भी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like

Bigg Boss 19 LIVE: घरवालों को मिली अभिषेक और अशनूर की गलती की सजा, गौरव-शहबाज ने असेंबली रूम में किया क्लेश

ब्लू-कॉलर जॉब के लिए भी जरूरी है AI Skills, सीख लिए तो खाली नहीं बैठ पाएंगे!

श्रेयस अय्यर की अब कैसी है तबीयत? स्प्लीन में लगी चोट कितनी ख़तरनाक, क्या काम करता है ये अंग

महापर्व छठ के बाद बिहार के चुनाव प्रचार में आएगी तेजी, राहुल गांधी और प्रियंका भी मैदान में उतरेंगे

अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा सत्र के लिए अध्यक्षों के पैनल की घोषणा की




