हांगकांग, 14 सितंबर . चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी का हांगकांग ओपन जीतने का सपना टूट गया है. Sunday को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी को पुरुष युगल फाइनल में छठी वरियता प्राप्त चीन की लियांग वेई केंग और वांग चांग की जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
साल 2025 का पहला फाइनल खेल रही सात्विक-चिराग की जोड़ी को चीनी जोड़ी के हाथों 21-19, 14-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले इस जोड़ी ने Saturday को सेमीफाइनल में चेन चेंग कुआन और लिन बिंग को 21-17, 21-15 से हराकर लगातार छह सेमीफाइनल में मिली हार का क्रम तोड़ा था.
भारतीय जोड़ी को पहला गेम जीतने के बावजूद 61 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी जोड़ी के खिलाफ 21-19 14-21 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस सत्र में छह बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय जोड़ी की लियांग और वैंग के खिलाफ 10 मैच में यह सातवीं हार है जबकि उन्होंने तीन जीत दर्ज की है. भारतीय जोड़ी ने पेरिस में विश्व चैंपियनशिप के दौरान चीन की इस जोड़ी को हराया था.
थाईलैंड ओपन जीतने के बाद भारतीय जोड़ी 16 महीनों में पहली बार फाइनल में खेल रही थी और इस हार के साथ सुपर 500 फाइनल में इस जोड़ी का परफेक्ट रिकार्ड भी टूट गया. सात्विक और चिराग ने इससे पहले अपने चारों सुपर 500 फाइनल में खिताब जीता था.
हार के बाद चिराग ने कहा, “यह सप्ताह अच्छा रहा, विश्व चैंपियनशिप के एक सप्ताह बाद हम फाइनल खेल रहे थे. आप खिताब जीतना चाहते हैं, लेकिन उन्हें श्रेय जाता है, वे अच्छा खेले. अगली बार भी मौका मिलेगा. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं.”
India को एकल इवेंट में भी निराशा हाथ लगी है. चीन के ली शी फेंग ने India के लक्ष्य सेन को हांगकांग ओपन के मेंस सिंगल इवेंट के फाइनल में 21-15,21-12 के स्कोर से हरा दिया. इसी के साथ चीन ओपन ऐरा में पहला देश बन गया है, जिसने टूर्नामेंट के हर एक इवेंट में क्लीन स्वीप किया है.
–
पीएके/
You may also like
ICG Vacancy 2025: भारतीय तटरक्षक में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ यहां भेजना होगा फॉर्म
हत्या के मामले में फरार चल रहे दो और आरोपित गिरफ्तार
अमेरिका में शटडाउन से संकट बढ़ा, राष्ट्रपति ट्रंप स्वास्थ्य सेवा पर डेमोक्रेट्स से वार्ता को तैयार
ऐसे ही OUT हो सकती थीं Sophie Devine, Nonkululeko Mlaba ने बवाल बॉल डालकर उड़ाए डंडे; देखें VIDEO
बॉलीवुड के लिए छोड़ी IIT में पढ़ाई, शादी के लिए छोड़ दी एक्टिंग, Google में जॉब, कॉरपोरेट वर्ल्ड में अब यह अभिनेत्री मचा रही है धमाल