Next Story
Newszop

कोच ज्वाला सिंह को उम्मीद, केनिंग्टन ओवल में शतक जड़ सकते हैं जायसवाल

Send Push

लंदन, 2 अगस्त . भारत-इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम इंग्लैंड को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने की कोशिश करेगी. यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह का मानना है कि मेहमान टीम इस मुकाबले को जीत सकती है. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि जायसवाल दूसरी पारी में शतक लगा सकते हैं.

ज्वाला सिंह ने ‘ ’ से कहा, “भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में शानदार बढ़त बनाई. दूसरा मैच हम जीते. तीसरा मैच बेहद नजदीकी था. चौथे मुकाबले में हमने शानदार लड़ाई लड़ी.”

भारतीय टीम पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई थी, लेकिन मेहमान टीम के गेंदबाजों ने पलटवार करते हुए इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 247 रन पर ऑलआउट कर दिया.

ज्वाला सिंह ने कहा, “मुझे लगता है कि शुरुआती दो दिन का खेल इंग्लिश वेदर के हिसाब से रहा. जब हम ऑलआउट हुए, तो लगा कि इंग्लैंड की टीम काफी बेहतर करेगी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने दूसरे दिन इंग्लैंड को ऑलआउट करते हुए उन्हें ज्यादा बढ़त नहीं लेने दी, यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा है.”

यशस्वी जायसवाल के कोच को उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले को जीत सकता है. उन्होंने कहा, “टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 70 से ज्यादा रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को दूसरी पारी में 300 से ज्यादा रन बनाने की जरूरत है. अगर टीम ऐसा करती है, तो हम जरूर यह टेस्ट जीत सकते हैं. ज्यादातर दबाव इंग्लैंड के ऊपर है. भले ही बारिश हो रही है, लेकिन अभी भी तीन दिन शेष हैं. अगर भारत अच्छी बल्लेबाजी करता है, तो हम यह मैच जीत सकते हैं.”

अपने शागिर्द की तारीफ करते हुए ज्वाला सिंह ने कहा, “बेशक मैं यशस्वी के लिए खुश हूं. वह रन बनाते आ रहे हैं, लेकिन बीच-बीच में लय खो देते हैं. अभी वह 50 के स्कोर पर खेल रहे हैं. आशा करता हूं कि वह इस पारी में शतक बनाएंगे. मुझे लगता है कि भारत की टीम अगर शानदार बल्लेबाजी करेगी, तो हमारे पास ऐसा बॉलिंग अटैक है, जो इंग्लैंड को चौथी पारी में पराजित कर सकता है.”

इंग्लैंड की टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करने की कोशिश करेगा. अगर मैच ड्रॉ रहा, तो सीरीज इंग्लैंड के नाम होगी.

आरएसजी

The post कोच ज्वाला सिंह को उम्मीद, केनिंग्टन ओवल में शतक जड़ सकते हैं जायसवाल appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now