Next Story
Newszop

विपक्ष को रोने की पुरानी आदत, उनके सभी आरोप बेबुनियाद : अनिल विज

Send Push

अंबाला, 10 सितंबर . Haryana के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने Prime Minister Narendra Modi द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को दी गई राहत राशि पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर तीखा पलटवार किया है. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष को केवल रोने की आदत है.

उन्होंने आगे कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने बाढ़ग्रस्त राज्यों का दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने पंजाब को 1600 करोड़ रुपए और Himachal Pradesh को 1500 करोड़ रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की थी. जिस बच्चे को रोने की आदत होती है, वह दूध पिलाने पर भी रोता है. राहत राशि का उपयोग करना State government ों की जिम्मेदारी है. Haryana हो या पंजाब, सभी राज्यों के पास राहत के लिए अपने फंड भी हैं. हमारे Prime Minister ऐसे व्यक्ति हैं जिनका दिल हर पल जनता के लिए धड़कता है.”

वहीं, इनेलो नेता अभय चौटाला ने दावा किया कि पूर्व Chief Minister भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईडी के डर से भाजपा के साथ गुप्त समझौता किया, जिसके चलते Haryana में भाजपा की सरकार बनी. इस पर अनिल विज ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, “किसने किसके साथ समझौता किया, किसने किसे हरवाया, यह सब बेकार की बातें हैं. भाजपा ने अपने दम पर तीसरी बार सरकार बनाई है. जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है.”

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने Chief Minister नायब सिंह सैनी पर निशाना साधते हुए उन्हें ऐसा ड्राइवर बताया, जिसे न स्टीयरिंग पकड़ना आता है और न ही गियर बदलना. इस पर अनिल विज ने कहा, “यह तो जांच का विषय है कि रणदीप सुरजेवाला ने खुद ड्राइविंग स्कूल में कोई परीक्षा दी है या नहीं. अगर उन्हें गाड़ी चलानी आती, तो कांग्रेस तीन बार से सत्ता से बाहर न होती. उनका पैर तो हमेशा ब्रेक पर ही अटका रहता है.”

उन्होंने आगे कहा कि जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है और उनकी सरकार विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है. विपक्ष के नेता जो आरोप लगा रहे हैं, ये उनकी बौखलाहट को दिखाता है. जनता सब देख रही है और समय-समय पर जवाब भी देती रही है.

एकेएस/एएस

Loving Newspoint? Download the app now