हैदराबाद, 25 सितंबर . दक्षिण भारतीय फिल्मों के Actor पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ रिलीज हो चुकी है. उनकी इस फिल्म की कई दक्षिण भारतीय Actorओं ने तारीफ की है.
तेलुगु स्टार नानी ने social media पर फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने इसे “ओरिजिनल विशाल ब्लॉकबस्टर” बताया है.
Actor नानी ने इस फिल्म को लेकर अपनी एक्स टाइमलाइन पर लिखा, “ओजी एक ओरिजिनल विशाल ब्लॉकबस्टर है. किसी को भी इसके विपरीत कुछ कहने का मौका मत दीजिए.”
नानी ने Actor पवन कल्याण, निर्देशक सुजीत और संगीत निर्देशक थमन की तारीफ करते हुए लिखा कि तीनों ने बहुत ही उम्दा काम किया है. उन्होंने Actress प्रियंका मोहन, संपादक नवीन नूली और प्रोडक्शन हाउस डीवीवी मूवीज को भी बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए बधाई दी.
नानी के अलावा मेगास्टार चिरंजीवी ने भी इस फिल्म की तारीफ की है. पवन कल्याण के बड़े भाई चिरंजीवी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कल्याण बाबू को सभी द्वारा ओजी-ओजस गमबीरा के रूप में सम्मानित होते देखकर बहुत खुशी हुई. फिल्म के निर्माता दानय्या को भी हार्दिक बधाई. पूरी कास्ट और क्रू को इस शानदार फिल्म के लिए बधाई.”
इस पोस्ट में उन्होंने पवन कल्याण, इमरान हाशमी और प्रियंका को भी टैग किया है. social media पर अन्य लोग भी इस फिल्म की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म की शुरुआती समीक्षाएं सामने आने लगी हैं. बताया जा रहा है कि सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरे हुए हैं. यह फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना सकती है.
फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ में इमरान हाशमी, प्रियंका अरुल मोहन, प्रकाश राज और श्रेया रेड्डी जैसे कलाकार भी हैं. Bollywood Actor इमरान हाशमी ने फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया है. इस फिल्म में वह पहली बार दक्षिण एक्टर पवन कल्याण के साथ काम करते नजर आए.
पहले यह फिल्म पिछले साल 27 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ सीन्स की शूटिंग बाकी रह गई थी. इसलिए इसकी रिलीज आगे खिसका दी गई थी.
–
जेपी/जीकेटी
You may also like
गरबा में हार्ट अटैक! 'ओ मेरे ढोलना' पर पति संग डांस कर रही सोनम की मौत, चार महीने पहले हुई थी शादी
मजेदार जोक्स: डॉक्टर साहब, मुझे याददाश्त कमजोर है
DDA Patwari Vacancy 2025: दिल्ली में पटवारी की नई भर्ती, ₹69,100 तक मिलेगी बेसिक सैलरी, देखें एग्जाम पैटर्न
मजेदार जोक्स: यार, नींद क्यों नहीं आती?
बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, बीसीसीआई लेने जा रहा है बड़ा एक्शन