New Delhi, 16 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा है कि उनका जीवन राष्ट्र की अटूट सेवा के लिए समर्पित था. उन्होंने यह भी कहा कि उनके विचार और आदर्श भारत की प्रगति यात्रा का मार्गदर्शन करते रहेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी Saturday को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दिल्ली स्थिति ‘सदैव अटल’ स्थल पहुंचे. उन्होंने अटल जी को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “सदैव अटल में अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनका जीवन राष्ट्र की अटूट सेवा के लिए समर्पित था. उनके विचार और आदर्श भारत की प्रगति यात्रा का मार्गदर्शन करते रहेंगे.”
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को याद करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन. राष्ट्र के चौतरफा विकास को लेकर उनका समर्पण और सेवा भाव विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाला है.”
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर Saturday को ‘सदैव अटल’ स्थल पर श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश शामिल हुए. सभी नेताओं ने पुष्प अर्पित कर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और गजेंद्र सिंह शेखावत, जदयू सांसद संजय झा और दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पर पहुंचे थे.
इस बार अटल बिहारी वाजपेयी की 7वीं पुण्यतिथि है. 16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था. वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. जनता के बीच प्रसिद्ध अटल बिहारी वाजपेयी अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे. वे तीन बार प्रधानमंत्री बने. अटल बिहारी वाजपेयी 16 से 31 मार्च, 1996 तक और फिर 19 मार्च, 1998 से 13 मई, 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे.
–
डीसीएच/
You may also like
Arvind Kejriwal Birthday: अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन आज, देशभर से मिल रहीं बधाइयां
मप्रः राजपुर में बाढ़ आने के बाद मात्र 3 घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल
टीकमगढ़: तलैया में नहाने उतरे तीन बच्चों की डूबने से मौत, एक को बचाने में दो अन्य भी हुए हादसे का शिकार
राजगढ़ःपूर्व मंत्री प्रियवृतसिंह खींची बने कांग्रेस जिलाध्यक्ष
मप्र कांग्रेस के 71 शहर और जिला अध्यक्षों की घोषणा