उलुंदुरपेट्टई, 10 सितंबर . तमिलनाडु के परिवहन मंत्री एसएस शिवशंकर ने कल्लाकुरिची जिले के उलुंदुरपेट्टई टोल गेट का अचानक निरीक्षण किया.
इस दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों और मोटर वाहन निरीक्षकों की टीम के साथ निजी बसों और भारी वाहनों के शोर स्तर की जांच की गई. कई वाहनों से तेज आवाज वाले हॉर्न जब्त किए गए.
निरीक्षण में आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया, जो वाहनों से निकलने वाली आवाज का स्तर मापते हैं.
मंत्री शिवशंकर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि Chief Minister के निर्देश पर परिवहन विभाग को नई तकनीक से लैस किया गया है. ये उपकरण शोर का स्तर जांचते हैं और अगर यह 90 डेसिबल से ज्यादा हो, खासकर 100 से ऊपर, तो वाहनों के हॉर्न तुरंत जब्त कर लिए जाते हैं.
उन्होंने कहा कि इससे जनता की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जाएगा, ताकि सड़कों पर शांति बनी रहे और प्रदूषण कम हो. उन्होंने अपील की कि वे नियमों का पालन करें, वरना सख्त कार्रवाई होगी. यह पहल तमिलनाडु में सड़क सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
तमिलनाडु भर में मोटर वाहन निरीक्षकों और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को 250 ऐसे उपकरण दिए गए हैं. अब अत्यधिक शोर और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के हॉर्न पर सख्ती से कार्रवाई होगी. पहले शोर करने वाले वाहनों से हॉर्न हटाना मुश्किल था. लेकिन, अब वैज्ञानिक तरीके से इसे आसान बना दिया गया है. मंत्री ने बताया कि नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
इस मौके पर उलुंदुरपेट्टई विधायक मणिकंदन, साथ ही उलुंदुरपेट्टई, विलुप्पुरम, तिंडीवनम और कल्लाकुरिची के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और मोटर वाहन निरीक्षक मौजूद रहे.
निरीक्षण के दौरान कई वाहन चालकों को चेतावनी दी गई और कुछ वाहनों से हॉर्न हटाए गए. वहीं, लोगों ने इस कदम का स्वागत किया.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
राहुल गांधी के पिछले दस वर्षों के विदेश दौरों की जांच हो: निशिकांत दुबे
हमारी त्वचा करती है पूरे शरीर की सुरक्षा, आयुर्वेद में हैं निखारने के कारगर उपाय
भारत के रियल एस्टेट मार्केट में जनवरी-सितंबर अवधि में आया 4.3 अरब डॉलर का संस्थागत निवेश
AFG vs BAN: Rashid Khan इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, अफगानिस्तान का कोई गेंदबाज नहीं बना पाया ये महारिकॉर्ड
18 साल के दामाद की दुल्हन बनने वाली थी सास, मंगलसूत्र पहनाने से पहले आ धमकी बेटी, फिर जो हुआ…