Patna, 14 सितंबर . राष्ट्रीय जनता दल के नेता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर डबल इंजन Government पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस Government में गुंडाराज कायम हो गया है, अपराधियों को संरक्षण प्राप्त है और इसीलिए दिनदहाड़े लोगों की हत्या की जा रही है.
मृत्युंजय तिवारी ने जनता दल (यूनाइटेड) नेता नीरज कुमार के उस बयान पर भी जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर ही अपराध का सिंडिकेट चलाने का आरोप लगाया था.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की डबल इंजन Government में अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं और Government के लोग तेजस्वी यादव पर सवाल खड़े कर रहे हैं. आरोप लगाने वाले लोगों को उन्होंने निकम्मी Government का कुपात्र बताया.
Patna में से बातचीत के दौरान राजद नेता ने कहा कि बिहार की डबल इंजन Government के रहते बिहार का भला नहीं हो सकता है, इसीलिए सारा दोष तेजस्वी यादव पर डाला जा रहा है. इस Government में अपराधी घर में घुसकर गोली मारते हैं. अपराधियों के तांडव से बिहार थरथरा रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा. बिहार से एनडीए Government का जाना तय है.
Dubai में भारत-Pakistan के बीच क्रिकेट मैच विवाद की चरम सीमा पर पहुंच गया है. मृत्युंजय तिवारी ने केंद्र Government पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद Prime Minister Narendra Modi ने संसद में स्पष्ट शब्दों में कहा था कि पानी और खून साथ नहीं बह सकते हैं, फिर Pakistan के साथ क्रिकेट कैसे हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट मैच से जनता में काफी नाराजगी है. जनता की भावना का सम्मान होना चाहिए. जनता जवाब चाह रही है और जवाब मिलना चाहिए.
भारत-Pakistan क्रिकेट मैच को लेकर विपक्षी दलों के कई नेताओं ने ऐतराज जताया है. नेताओं का मानना है कि पहलगाम आतंकी घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर हुआ. Pakistan आतंक को पनाह देने वाला देश है, ऐसे में India को Pakistan के खिलाफ क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
उत्तराखंड : देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही, राहत और बचाव कार्य जारी
यूपी का वो 'गुप्त' जिला, जो अकेले ही 9 राज्यों को देता है बिजली! क्या आप जानते हैं इसका नाम?
Petrol Diesel Price: 16 सितंबर को राजस्थान और देश के बड़े शहरों में क्या हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 'भारत रत्न' एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी को जयंती पर किया नमन
गाजीपुर वालों की लगी 'लॉटरी'! अब घंटों का सफर होगा मिनटों में, सीधे बिहार से जुड़ेगा पूर्वांचल