Patna, 11 नवंबर . बिहार चुनाव के दूसरे चरण में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. Tuesday सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं. हर जिले से मतदाताओं की अलग-अलग राय और उम्मीदें सामने आ रही हैं.
कटिहार के एक मतदाता ने मतदान के बाद से कहा, “महिलाओं की प्रगति जरूरी है और मुझे उम्मीद है कि Chief Minister नीतीश कुमार की Government इस दिशा में पूरा सहयोग देगी.”
कटिहार के कई मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की उपस्थिति खास तौर पर नजर आई, जो आत्मनिर्भर बिहार की झलक पेश कर रही थीं.
पूर्णिया के एक मतदाता ने कहा, “मुद्दा विकास का है. सड़क, बिजली और पानी यही लोगों की मुख्य चिंता है.”
बांका में पहली बार वोट डालने वाले एक युवा मतदाता ने कहा, “मैंने पहली बार वोट दिया और विकास को ध्यान में रखकर ही अपना वोट डाला.” युवा मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे जोश से हिस्सा ले रहे हैं.
मधुबनी के मतदाताओं ने Government के कामकाज की खुलकर तारीफ की. एक मतदाता ने कहा, “Government बहुत अच्छा काम कर रही है. हर तरफ विकास दिख रहा है. पहले हालत बहुत खराब थी, लेकिन पिछले 10 से 15 साल में जबरदस्त तरक्की हुई है.”
गयाजी के मतदाताओं में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर खास उत्साह दिखा. एक मतदाता ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि मैं लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा हूं.”
जहानाबाद में विनोद कुमार ने मतदान के बाद कहा, “मुख्य मुद्दा यही है कि जो भी Government बने, वह बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करे. नाली, सड़क, बिजली और अपराध पर नियंत्रण हमारी प्राथमिकताएं हैं. पहले मैं चुनाव ड्यूटी पर होता था और बैलेट से वोट देता था. इस बार ड्यूटी नहीं मिली, इसलिए मैं यहां का पहला मतदाता बन सका.”
एक मतदाता ने कहा, “पहले सुरक्षा, फिर विकास. सड़कों और अन्य ढांचागत सुविधाओं का ध्यान रखना जरूरी है. इस सोच के साथ ही हम मतदान करने पहुंचे हैं. मतदान व्यवस्था भी बहुत अच्छी है.”
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

Equity Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड का उतरने लगा जादू? अक्टूबर में 19% घटा है निवेश!

Jaish E Mohammad behind Red Fort Blast: जैश के 3 दुश्मन भारत-अमेरिका-इजरायल...शाहीन-उमर जैसे डॉक्टरों को चलता-फिरता बम बनाने में कैसे करता है ब्रेनवॉश

तालिबान से जंग लड़कर रो रहा पाकिस्तान, बॉर्डर बंद होने से अरबों रुपये का लगा झटका, ईरान और भारत की हो रही बल्ले-बल्ले

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा... लाल किला ब्लास्ट में राजनाथ सिंह ने दी कड़ी चेतावनी, जानें क्या कहा

सौरव गांगुली का बड़ा बयान: मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट, टीम इंडिया में वापसी के हकदार




