Next Story
Newszop

ओडिशा : बलंगा कांड पीड़िता का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन, मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने जताया दुख

Send Push

भुवनेश्वर, 2 अगस्त . ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण मांझी ने बलंगा कांड पीड़िता लड़की के निधन पर दुख व्यक्त किया है. लड़की का इलाज दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया.

इस लड़की की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए Chief Minister मोहन चरण मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बलंगा कांड में पीड़ित बच्ची की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. सरकार और एम्स, दिल्ली की विशेषज्ञ चिकित्सा टीम के चौबीसों घंटे के प्रयासों के बावजूद, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बच्ची की आत्मा को शांति प्रदान करे और उसके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे.”

ओडिशा की उप Chief Minister प्रवाती पर‍िदा ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “एक दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, दिल्ली स्थित एम्स में इलाजरत बलंगा निवासी लड़की का निधन हो गया. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और इस दुखद स्थिति में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. हमें गहरा दुःख है कि चिकित्सकों और सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं जा सका.”

ओडिशा पुलिस ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा, “इस दुखद समय में संवेदनशील या अटकलबाजी वाली टिप्पणी करने से बचें. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि पीड़िता की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मद्देनजर संयम और संवेदनशीलता बरतें.”

बता दें कि 19 जुलाई को 15 साल की लड़की को तीन लड़कों ने आग के हवाले कर दिया था. वह लगभग 70 प्रतिशत तक जल गई थी. पहले उसका इलाज भुवनेश्वर स्थित एम्स में हुआ और फिर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर किया गया था.

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. दिल्ली स्थित एम्स में चिकित्सा के दौरान पीड़ित बच्ची का बयान कई बार रिकॉर्ड किया गया था. लेकिन, अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

पीएके/जीकेटी

The post ओडिशा : बलंगा कांड पीड़िता का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन, मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने जताया दुख appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now