अररिया, 27 सितंबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Saturday को बिहार दौरे के दौरान अररिया पहुंचे. यहां भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने का ऐलान किया.
सम्मेलन में अमित शाह के साथ उपChief Minister सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, Union Minister नित्यानंद राय और बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपस्थित रहे. सीमांचल क्षेत्र के इस महत्वपूर्ण आयोजन में हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “अररिया जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों से बांग्लादेशी घुसपैठियों को विधानसभा चुनाव के बाद भगाया जाएगा.”
शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, “ये लोग अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा पर निकले थे, लेकिन हमारी Government घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.”
उन्होंने लालू प्रसाद और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, “पिछले कई साल से हमारी Government है, लेकिन भ्रष्टाचार को लेकर कोई उंगली नहीं उठा सकता. कांग्रेस-आरजेडी के शासनकाल में तो सिर्फ भ्रष्टाचार ही होता था.”
शाह ने विकास के मुद्दों पर भी बात की और कोसी लिंक परियोजना की स्वीकृति का जिक्र किया, जो मार्च 2025 में केंद्रीय कैबिनेट ने दी. इससे अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में 2.10 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा, “कोसी का पानी अब बाढ़ नहीं लाएगा, बल्कि किसानों की फसलों को सींचेगा. कुल लागत 6,282 करोड़ रुपए की इस परियोजना से बिहार का कृषि क्षेत्र मजबूत होगा.”
कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए शाह ने जीत का मंत्र दिया और कहा, “पिछले विधानसभा चुनाव में हमने जितनी सीटें जीतीं, इस बार उससे ज्यादा लानी है. दो तिहाई बहुमत से एनडीए की Government बनेगी.”
उन्होंने किशनगंज सीट जीतने की विशेष अपील की और कार्यकर्ताओं को ‘ट्रिपल एम’ (महिला, मोदी, मंदिर) का मंत्र याद दिलाया. शाह ने महिलाओं को पार्टी के कार्यों से जोड़ने, मोदी Government की उपलब्धियों को बताने, और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर फोकस करने का निर्देश दिया.
–
एससीएच/डीएससी
You may also like
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ICC रैंकिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा
Women's ODI World Cup: दीप्ति शर्मा के नाम दर्ज हुई ये बड़ी उपलब्धि, इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंची
दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया
VinFast ने भारत में उठाया बड़ा कदम, गाड़ियों की सर्विस के लिए इस कंपनी से करार
हरियाणवी अभिनेता उत्तर कुमार डासना जेल से रिहा, समर्थकों ने किया स्वागत