तेहरान, 14 सितंबर . ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एसएनएससी) ने Sunday को कहा कि ईरान और अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के बीच हाल ही में हुए सहयोग बहाली समझौते को परिषद की मंजूरी प्राप्त है.
एसएनएससी के सचिवालय ने एक बयान में कहा, “समझौते के मसौदे की समीक्षा एसएनएससी की परमाणु समिति ने की थी और जो दस्तावेज़ हस्ताक्षरित हुआ है, वह पूरी तरह उसी के अनुरूप है जिसे समिति ने मंजूरी दी थी.”
बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि ईरान और उसकी परमाणु सुविधाओं के खिलाफ कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई होती है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पूर्व में समाप्त किए गए प्रस्तावों की पुनर्बहाली भी शामिल है, तो समझौते का कार्यान्वयन रोक दिया जाएगा.
पिछले Tuesday को मिस्र की राजधानी काहिरा में ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची और आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रोसी ने नए हालातों में द्विपक्षीय सहयोग बहाल करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. यह कदम जून में अमेरिका-इजरायल द्वारा ईरानी परमाणु स्थलों पर हुए हमलों के बाद उठाया गया.
हमलों के बाद ईरान की संसद और संवैधानिक परिषद ने जून के अंत में कानून पारित कर देश का आईएईए के साथ सहयोग निलंबित कर दिया था. तब यह भी तय किया गया था कि आईएईए के निरीक्षण केवल एसएनएससी की स्वीकृति के बाद ही होंगे और यह निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक परमाणु स्थलों और वैज्ञानिकों की सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती.
एसएनएससी ने स्पष्ट किया कि उसकी परमाणु समिति में संबंधित संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जिसे हमेशा से परिषद की ओर से निर्णय लेने का अधिकार है और इस बार भी उसने अपनी नियमित प्रक्रिया के तहत फैसला लिया.
बयान के अनुसार, ईरान अपनी रिपोर्ट आईएईए को तभी देगा जब सुरक्षा और संरक्षा की आवश्यक शर्तें पूरी होंगी और परिषद की मंजूरी मिलेगी. रिपोर्ट से संबंधित सहयोग के तरीके ईरान और आईएईए के बीच आपसी सहमति से तय होंगे और उनके कार्यान्वयन के लिए एसएनएससी की पुष्टि आवश्यक होगी.
अंत में परिषद ने दोहराया कि यदि ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों या वैज्ञानिकों के खिलाफ कोई भी शत्रुतापूर्ण कदम उठाया गया, तो हालिया समझौते का कार्यान्वयन तुरंत रोक दिया जाएगा.
–
डीएससी/
You may also like
राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, शिल्पा शेट्टी की भूमिका पर सवाल
इस फल के बीजो को` बकरी के दूध में मिलाकर लगाने से गंजो के सिर पर बाल उग जाते है बहुत ही अद्भुत प्रभावी उपाय है आजमाएँ जरूर
Offbeat: ये है दुनिया का वो देश जहां नहीं है कोई मुसलमान, जानें आप भी
ED Summons Yuvraj Singh, Robin Uthappa And Sonu Sood : क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और अभिनेता सोनू सूद को ईडी का समन, ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़ा है मामला
Southern Railway Sports Quota Recruitment 2025: Apply for 67 Vacancies