लखनऊ, 12 अगस्त . समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल यादव ने यूपी के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गुंडे, माफिया और दंगाई कौन हैं, यह यूपी की जनता भली-भांति जानती है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए लिखा था कि गुंडे, माफिया और दंगाई यह सब सैफई परिवार के भाई.
इसे लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि गुंडे, माफिया और दंगाई कौन हैं, यह यूपी की जनता भली-भांति जानती है. उन्होंने आगे लिखा कि बुलडोज़र से कानून का गला घोंटने वाले, किसानों पर लाठियां बरसाने वाले, किसानों की जमीन पर कब्जा करने वाले, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के संरक्षक, ये सब आपके आँगन के ‘भाई’ हैं.
शिवपाल सिंह यादव ने आगे लिखा कि सैफई परिवार ने तो अस्पताल, स्टेडियम, नौकरियां और विश्वविद्यालय दिए… आपके ‘परिवार’ ने क्या दिया? नफ़रत, महंगाई और जंगलराज.
ज्ञात हो कि यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है. मानसून सत्र की शुरुआत से पहले विपक्षी समाजवादी पार्टी, सपा के विधायकों ने Monday को विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए. वहीं, सत्र से पहले शिवपाल सिंह यादव ने भी सोशल मीडिया पर भाजपा पर बड़ा हमला बोला था.
उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार अपनी नौ साल की नाकामियों को छुपाने के लिए चार दिन में ही एक दिन चौबीस घंटे का विधानसभा सभा सत्र चलाना चाह रही है. भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल है और अपनी नाकामियों, विफलता और विकास के झूठे एजेंडों को छुपाने के लिए चार दिन का विधानसभा सभा सत्र लेकर आई है. इस सत्र के चार दिन चलने से भी प्रदेश की स्थिति व विकास में कोई सुधार नहीं आयेगा. सिंचाई की उचित व्यवस्था भाजपा सरकार दे नहीं पाई, बाढ़ को पूरे प्रदेश में रोक नहीं पाई.
–
विकेटी/एएस
You may also like
हुनर इंडिया की इस लिस्ट में अंबानी परिवार से आगे निकलकर पहले स्थान पर आया अडानी परिवार, देखें लिस्ट
Rajasthan: विधानसभा सत्र 1 सितंबर से, अध्यक्ष देवनानी बुलाएंगे सर्वदलीय बैठक
AMOLED स्क्रीन वाला गेमिंग बीस्ट! Oppo K13 Turbo 5G क्यों बन रहा है सबकी पहली पसंद?
ज्वैलर्स के परिजनों को खाने में जहर देने के मामले में एजेंसी संचालक दिल्ली से गिरफ्तार
मथुरा में मकान की छत गिरने से भाई-बहन की मौत, छह लोग घायल