Mumbai , 5 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा की मशहूर Actress काजल राघवानी का नया गाना ‘पिया बाटेला कमाई पटीदार के’ Saturday को रिलीज हो गया है.
काजल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की क्लिप साझा की, जिसके साथ उन्होंने प्रशंसकों से गाने को प्यार और समर्थन देने की अपील की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “‘पियावा बाटेला कमाई पटीदार के’ गाना रिलीज हो गया. हमारे गाने को प्यार और सपोर्ट दें और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें.”
इस गाने को मशहूर गायक सुमित सिंह चंद्रवंशी और शिल्पा राव ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गाने के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्शन का जिम्मा आर्या शर्मा ने संभाला है, जिन्होंने गाने को पारंपरिक भोजपुरी धुन दी है. कोरियोग्राफी की बात करें तो गोल्डी जायसवाल और सन्नी सोनकर ने मिलकर गाने के डांस सीक्वेंस को जीवंत बनाया है.
गाना एक मजेदार और भावनात्मक प्रसंग पर आधारित है. इसमें एक देवर अपनी भाभी से उनके उदास होने का कारण पूछता है. जवाब में भाभी बताती हैं कि उनका पति अपनी कमाई पड़ोसियों को बांट देता है, जिससे वह परेशान हैं. गाने का यह हल्का-फुल्का और देसी अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
फैंस काजल के इस गाने को काफी प्यार दे रहे हैं. साथ ही कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
काजल ने अभिनय करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र से ही Gujaratी सिनेमा से की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2013 में फिल्म ‘रिहाई’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने अभिनय से लोगों के दिलों में छाप छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने ‘Patna से Pakistan’, ‘मुकद्दर’, ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘प्रतिज्ञा 2’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज फिल्में ‘मुनिया’ और ‘Gujaratी बहू’ हैं. उनकी ‘तुझको ही दुल्हन बनाऊंगी,’ ‘गौरी,’ और ‘बड़की दीदी’ जैसी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है.
–
एनएस/एएस
You may also like
IND W vs PAK W: हरमनप्रीत ब्रिगेड ने भी नहीं मिलाया पाकिस्तानियों से हाथ, क्या आईसीसी लेगा कोई एक्शन?
रात में फ्रिज में रखा खाना सुबह` खाया तो काटने पड़े उंगलियां और दोनों पैर आप भी रहें सतर्क
बिहार विधानसभा: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अब तक की बड़ी बातें जानिए
विकसित भारत के लिए एकजुट समाज और हाशिये पर खड़े लोगों को मुख्यधारा में लाना जरूरी: भूपेंद्र पटेल
बिहार में 22 नवंबर से पहले संपन्न होंगे चुनाव, बीएलओ को ट्रेनिंग से मोबाइल तक दिखेंगे कई बदलाव : सीईसी ज्ञानेश कुमार