वाराणसी, 15 सितंबर . भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में Sunday को Dubai अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में Pakistan को 7 विकेट से पटखनी दी. इसके बाद चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने केंद्र Government पर तीखा हमला बोला.
सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने से बात करते हुए कहा कि यह मैच क्यों हुआ और किसको खुश करने के लिए हुआ, ये सोचने की बात है. एक बड़े नेता के बेटे के सामने देश का स्वाभिमान गिरवी रख दिया गया. ये देश के लिए बड़े शर्म की बात है.
सपा सांसद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) का साथी बताया. सूर्यकुमार यादव के Pakistanी कैप्टन से हाथ नहीं मिलाने पर
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि ये उनका स्वयं का निर्णय रहा होगा, जिसमें उन्होंने India के स्वाभिमान के लिए, सेना के सम्मान के लिए कैप्टन होते हुए Pakistanी कैप्टन से हाथ नहीं मिलाया.
Prime Minister Narendra Modi के बंगाल दौरे पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने टिप्पणी करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि Prime Minister इवेंट बनाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्हें देश चलाना है और वह चला रहे हैं. अगर हर दौरा उनका राजनैतिक होगा तो देश सवाल करेगा.
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हस्ताक्षर अभियान पर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पूरा विपक्ष देश में जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है. यह कई बार उजागर हो चुका है कि चुनाव आयोग केंद्र Government के साथ हाथ मिलाकर बैठ चुका है.
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग वोट चोरी करके मौजूदा केंद्र Government को जिता रहा है. यह प्रमाणित भी हो चुका है, विपक्ष के लोग जनता को जागरूक कर रहे हैं कि वे अपने वोट के अधिकार को सुरक्षित करें.
सपा सांसद ने कहा कि अगर जनता जागरूक हो जाएगी तो केंद्र Government की वोट चोरी की योजना फेल हो जाएगी. इसीलिए केंद्र Government जागरूकता अभियान से डर रही है.
–
एसएके/वीसी
You may also like
रूस के कामचटका तट पर आया 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
नेपाल में जेन-जी आंदोलन से भारी नुकसान, 21 अरब नेपाली रुपए का रिकॉर्ड बीमा क्लेम
जिस बुलडोजर से गिराओगे हमारा कार्यालय, उसी से तुम्हारे स्मारक गिरवाएंगे… अखिलेश की धमकी
Tata Punch EV बनाम Mahindra XUV400 EV – कीमत, रेंज, फीचर्स और तुलना 2025
WATCH: श्रीलंका के Dunith Wellalage पर टूटा दुखों का पहाड़, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पिता का हुआ निधन