गुरदासपुर, 1 नवंबर . पंजाब Police के हाथ Saturday को बड़ी सफलता लगी है. गुरदासपुर की Police ने जबरन वसूली से जुड़ी दो हालिया गोलीबारी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों, नितीश सिंह और करण मसीह, को गिरफ्तार किया है.
शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों को बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकवादी संगठन (बीकेआई) से जुड़े विदेश स्थित कट्टरपंथी गैंगस्टर गुरदेव जस्सल और गुरलाल उर्फ गुल्लू द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था.
आरोपी गुरदासपुर के कलानौर में एक मेडिकल स्टोर और एक अस्पताल के मालिकों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी की घटनाओं में शामिल थे.
इस दौरान Police ने 9 मिमी ग्लॉक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पंजाब Police आतंकवाद से जुड़े गैंगस्टर नेटवर्क को खत्म करने और पूरे पंजाब में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इससे पहले पंजाब में संगठित अपराध के खिलाफ जारी अभियान के तहत एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बठिंडा Police के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए बंगी निहाल सिंह गांव निवासी रंजीत सिंह उर्फ सप्प को गिरफ्तार किया है. Police ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
डीजीपी पंजाब Police ने इस बात की जानकारी आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में दी और बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि रंजीत सिंह कुख्यात गैंगस्टर रम्मी मचाना का करीबी सहयोगी है और वह दो आपराधिक मामलों में वांछित था. इससे पहले Police ने उसके घर से 130 ग्राम हेरोइन, एक 9 मिमी देसी पिस्तौल, छह कारतूस और एक 12 बोर की देसी बंदूक बरामद की थी.
जांच में पता चला है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास लंबा है और उसके खिलाफ हत्या, गंभीर चोट पहुंचाने, घर में जबरन घुसने, आर्म्स एक्ट, जेल एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं.
पंजाब Police ने कहा कि संगठित अपराध नेटवर्क को जड़ से खत्म करने और राज्य में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने का अभियान पूरी दृढ़ता से जारी रहेगा.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

टी20 मैच : डेविड-स्टोइनिस ने खेली अर्धशतकीय पारियां, भारत को 187 रन का टारगेट मिला

मां बागमप्रियल मंदिर: यहां भगवान विष्णु को मिली थी महादेव के श्राप से मुक्ति, कैंसर से छुटकारा पाने आते हैं भक्त

स्कूटर से EV तक छाया TVS का जलवा! अक्टूबर में तोड़ा सेल्स रिकॉर्ड, हीरो और होंडा को दी टक्कर

Nifty 50 Index के इतिहास के सबसे महंगे स्टॉक में एफआईआई ने 10.80 करोड़ शेयर खरीदे, कंपनी की ग्रोथ से सभी हैरान

Share Market Outlook: अगले हफ्ते इन 5 कारणों से शेयर बाजार में दिख सकता है बिग मोमेंटम, पढ़ लीजिए




