Mumbai , 16 सितंबर . Mumbai मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) ने Mumbai मोनोरेल के आधुनिकीकरण और भविष्य के लिए इसे तैयार करने के उद्देश्य से 20 सितंबर से मोनोरेल सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है. यह फैसला मोनोरेल सिस्टम को मजबूत, सुरक्षित और अधिक भरोसेमंद बनाने के लिए लिया गया है ताकि यात्रियों को बेहतर सेवा मिल सके.
Mumbai मोनोरेल में पहली बार स्वदेशी रूप से हैदराबाद में विकसित सी (संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण) सिग्नलिंग सिस्टम लगाया जा रहा है. 5 इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग 32 स्थानों पर लगाए जा चुके हैं, जिसका परीक्षण जारी है. 260 वाई-फाई एक्सेस पॉइंट्स, 500 आरएफआईडी टैग्स, 90 ट्रेन डिटेक्शन सिस्टम और कई डब्ल्यूएटीसी यूनिट्स पहले ही स्थापित हो चुकी हैं. वे-साइड सिग्नलिंग का काम पूरा हो चुका है. अब एकीकृत परीक्षण की प्रक्रिया चल रही है.
एमएमआरडीए ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत ‘मेधा’ और ‘एसएमएच रेल’ के सहयोग से 10 नई अत्याधुनिक रेक खरीदी हैं, जिनमें 8 रेक पहले ही डिलीवर हो चुकी हैं. 9वीं रेक निरीक्षण के लिए तैयार है और 10वीं रेक अंतिम असेंबली में है.
वर्तमान में मोनोरेल सेवाएं रोजाना सुबह 6:15 बजे से रात 11:30 बजे तक चलती हैं. ऐसे में सिर्फ 3.5 घंटे रात में सिस्टम इंस्टॉलेशन और टेस्टिंग के लिए मिलते हैं. हर बार पॉवर रेल को बंद, डिस्चार्ज और फिर से चालू करना पड़ता है, जिससे काम की गति धीमी हो जाती है.
इस अस्थायी ब्लॉक में नए रेक और सिग्नलिंग सिस्टम का अविरल इंस्टॉलेशन और टेस्टिंग होगा. पुराने रेक का पूरा ओवरऑल और रेट्रोफिटमेंट किया जाएगा ताकि वे बिना किसी तकनीकी खराबी के फिर से सेवा में लौट सकें.
पिछले कुछ हफ्तों में तकनीकी समस्याओं के कारण सेवाओं में रुकावटें आई थीं. इसके समाधान के लिए एमएमआरडीए ने एक विशेष जांच समिति का गठन किया है और यह अस्थायी रोक उसी दिशा में एक ठोस कदम है.
अब, चेंबूर से संत गाडगे महाराज चौक के बीच की सभी मोनोरेल सेवाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगी. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस अनुसार बनाएं.
Maharashtra के उपChief Minister एवं एमएमआरडीए अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने कहा, “मोनोरेल का यह ब्लॉक Mumbai के परिवहन ढांचे को सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम है. नए रेक, उन्नत सिग्नलिंग और पुरानी ट्रेनों की मरम्मत से यात्रियों को सुरक्षित और भरोसेमंद सेवा मिलेगी.”
एमएमआरडीए के मेट्रोपॉलिटन कमिश्नर आईएएस डॉ. संजय मुखर्जी ने कहा, “यह अस्थायी ब्लॉक पूरी योजना के तहत लिया गया है. इससे मोनोरेल पहले से कहीं अधिक सक्षम, सुरक्षित और भविष्य के लिए तैयार होगी. हम नागरिकों के धैर्य की सराहना करते हैं और भरोसा दिलाते हैं कि जब मोनोरेल लौटेगी, तो और बेहतर सेवा लेकर लौटेगी.”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
1 साल की FD में डालें पैसे, मिलेगा 32,000 का ब्याज! ये 7 बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा रिटर्न
चयनकर्ता पद के लिए साक्षात्कार देने वालों में प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह, अमय खुरासिया का नाम शामिल
चक्र फूल के चक्कर में` फँस कर ये 12 रोग टेकते है अपने घुटने, जरूर जानिये इसके चमत्कारी फायदों के बारे में
ये आदमी हैं भयंकर लक्की` पहले खुली थी 6 करोड़ की लॉटरी और अब मिला जमीन में गड़ा खजाना
सुबह 6 बजे का समय सही... लेकिन भारत ने आधी रात पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर हमला क्यों किया, CDS अनिल चौहान ने बताया