ढाका, 5 अगस्त . बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने Tuesday को ‘जुलाई डेक्लेरेशन’ समारोह आयोजित कर रही है. इस बीच, जिन छात्र संगठनों ने शेख हसीना सरकार को सत्ता से हटाने के लिए आंदोलन चलाया था, उन्होंने ही इस समारोह का बहिष्कार कर दिया है. संगठनों का कहना है कि उनका ‘साहस’ एक साल से भी कम समय में ‘बेकार’ हो गया क्योंकि सभी छात्रों को इस समारोह में बुलाया ही नहीं गया.
मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग ने Saturday को पुष्टि की कि यह कार्यक्रम Tuesday को ढाका के माणिक मिया एवेन्यू में प्रस्तावित है. इसमें बताया गया है कि चार्टर को पिछले साल जुलाई में हुए प्रदर्शनों में शामिल सभी पक्षों की मौजूदगी में पूरे देश के सामने पेश किया जाएगा.
‘स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन’ (एसएडी) के समन्वयक और नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ संयुक्त मुख्य समन्वयक अब्दुल हन्नान मसूद ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे इस कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे.
मसूद ने फेसबुक पर लिखा, “मैंने सुना है कि इस सरकार ने जुलाई विद्रोह के वैध समूह के 158 समन्वयकों और सह-समन्वयकों को आमंत्रित नहीं किया है. शायद उन्होंने कुछ लोगों को बुलाया होगा, लेकिन 158 लोगों के लिए जगह नहीं बनाई गई.”
पोस्ट में आगे कहा गया, “जिन लोगों की हिम्मत और नेतृत्व से यह तख्तापलट हुआ और यह सरकार बनी, वे एक साल से भी कम समय में बेकार हो गए हैं. अगर मेरे साथी जो हसीना को हटाने के लिए आंदोलन चलाते रहे, उन्हें वह सम्मान नहीं मिलता जिसके वे हकदार हैं, तो मैं अब्दुल हन्नान मसूद व्यक्तिगत रूप से कल होने वाले जुलाई घोषणा कार्यक्रम का बहिष्कार करूंगा.”
छात्र संघ के महासचिव सैकत आरिफ ने भी कहा कि उन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा न लेने का फैसला किया है.
प्रमुख बांग्लादेशी अखबार जुगांतर ने सैकत आरिफ के हवाले से कहा, “सरकार ने छात्र संगठनों के साथ जुलाई घोषणापत्र पर चर्चा नहीं की है. पिछले एक साल में उसने कोई बैठक भी नहीं की. इसके बजाय, उसने भेदभाव-विरोधी कार्यकर्ताओं के एक खास समूह को तख्तापलट का नेतृत्वकर्ता बताकर बाकी छात्र संगठनों के साथ अन्याय किया है. इससे अंतरिम सरकार की निष्पक्षता कमजोर हुई है, इसलिए हम उस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.”
–
एसएचके/केआर
The post ‘साहस बेकार हो गया’, बांग्लादेश में छात्र समूहों ने ‘जुलाई डेक्लेरेशन’ का बहिष्कार किया appeared first on indias news.
You may also like
NEET UG 2025: फर्स्ट राउंड की चॉइस फिलिंग और चॉइस लॉकिंग फैसिलिटी पर अस्थायी रोक, रिवाइज्ड शेड्यूल होगा जारी
पश्चिम रेलवे ने टिकट जांच अभियानों में वसूला 71 करोड़ रुपए का जुर्माना
Video: भारत के सबसे लंबे पुल से लटककर पुल-अप्स करता नजर आया शख्स, वीडियो वायरल होने के बाद फूटा लोगों का गुस्सा
विधायक उमाशंकर सिंह ने सीएचसी रसड़ा के कायाकल्प का बीड़ा उठाया
ट्रंप ने कहा-अमेरिका के लिए भारत अच्छा व्यापारिक साझेदार नहीं