New Delhi, 2 अगस्त . गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल और लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने पीएम मोदी से अलग-अलग भेंट की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.
सीएमओ गुजरात ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Saturday को New Delhi में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की और राज्य की औद्योगिक और सामाजिक विकास यात्रा को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के संबंध में प्रधानमंत्री से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त किया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक कल्याणकारी योजना में जनसामान्य के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. उस संदर्भ में Chief Minister ने संतृप्ति के दृष्टिकोण के साथ केंद्र और State government की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री से परामर्श कर मार्गदर्शन प्राप्त किया.
वहीं, लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
इससे पहले लद्दाख के उप राज्यपाल नियुक्त होने पर कविंदर गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया था. उन्होंने इसे एक बड़ी जिम्मेदारी बताया और कहा कि उनका प्रयास लद्दाख की जनता की चुनौतियों को प्रमुखता से उठाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का होगा.
उन्होंने कहा था कि लद्दाख में मैंने कुछ समय व्यतीत किया है और मुझे मालूम है कि वहां लोगों के सामने क्या चुनौतियां हैं. हालांकि, वह समय काफी नहीं था. अब मुझे एलजी के तौर पर काम करने का अवसर मिला है तो यकीनन मैं वहां की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करूंगा. मैं पीएम मोदी के विजन ‘सबका साथ सबका विकास’ के तर्ज पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का भरसक प्रयास करूंगा.
–
डीकेपी/
The post गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और लद्दाख के एलजी कविंदर गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात appeared first on indias news.
You may also like
Mumbai News: 'कबूतरखानों में दाना डालने और न डालने के बारे में बनाए नियम', CM फडणवीस ने दिए आदेश
80 साल पहले दुनिया ने एटॉमिक हथियारों का विनाशक रूप देखा, अमेरिकी हमले से तबाह हो गए जापान के 2 शहर
मॉर्निंग की ताजा खबर, 06 अगस्त: ट्रंप की नई धमकी, रूस पहुंचे अजित डोभाल, उत्तरकाशी में तबाही...पढ़ें अपडेट्स
भगवान गणेश किम कृपा से आज इन राशियों का करियर और कारोबार पकड़ेगा रफ़्तार, जाने किन राशियों को मिलेगा अपार धनलाभ और प्रमोशन
ED के कब्जे में थी मुंबई की टॉकीज, इकबाल मिर्ची के करीबी ने ढहाकर की प्लॉटिंग, करोड़ों में बेचने की कोशिश, FIR