भुवनेश्वर, 3 अगस्त . बीजू जनता दल (बीजद) नेता लेखाश्री सामंतसिंहर ने पुरी जिले के बलंगा की नाबालिग की दुखद मौत को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने उपChief Minister से इस्तीफे की मांग की.
बीजद नेता लेखाश्री सामंतसिंहर ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में एक परेशान करने वाला चलन सामने आया है, “बेटी पढ़ाओ, बेटी जलाओ.” वहीं, सरकार ओडिशा में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.
उन्होंने कहा, “ओडिशा में हर दिन महिलाओं के साथ बलात्कार, सामूहिक बलात्कार और अपहरण के लगभग 15 मामले सामने आते हैं. अब, बालासोर हो या बलंगा, लड़कियों को जिंदा जलाने का एक भयावह पैटर्न सामने आ रहा है. दोनों ही घटनाओं में एक 15 वर्षीय लड़की की जान चली गई.”
पुलिस की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “शुरुआत में पुलिस ने कहा था कि बलंगा मामले में तीन लोग शामिल थे. अब उनका दावा है कि किसी की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं है. यह विसंगति जांच पर गंभीर सवाल खड़े करती है. अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.”
जांच को त्रुटिपूर्ण और राजनीतिक रूप से प्रभावित बताते हुए, सामंतसिंहर ने घोषणा की कि बीजद न्याय के लिए सड़कों पर उतरेगी. उन्होंने उपChief Minister प्रावती परिदा के इस्तीफे की भी मांग की, यह बताते हुए कि यह घटना उनके निर्वाचन क्षेत्र में हुई थी.
उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई को 15 साल की लड़की को तीन लड़कों ने आग के हवाले कर दिया था. वह लगभग 70 प्रतिशत तक जल गई थी. पहले उसका इलाज भुवनेश्वर स्थित एम्स में हुआ और फिर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने Saturday को दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजद State government पर सवाल उठा रही है.
–
एससीएच/एबीएम
The post बीजद ने बलंगा पीड़िता के लिए न्याय की मांग की, उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा भी मांगा appeared first on indias news.
You may also like
Video: मलाई मक्खन की मेज पर रेंगता दिखा चूहा, व्लॉगर ने चखा उसका स्वाद, शेयर किया वीडियो
लादेन को ओबामा ने एबटाबाद में ढूंढ़ लिया....पर ट्रंप को नहीं मालूम कि रूस से यूरेनियम खरीद रहा अमेरिका?
कुदरत की चेतावनी
शिवसेना-यूबीटी ने किया राहुल गांधी का बचाव, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर उठाए सवाल
6 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से