Bhopal , 16 अक्टूबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने Thursday को कहा कि गोवर्धन पूजा 21 अक्टूबर को पूरे राज्य में स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार मनाई जाएगी.
Chief Minister ने घोषणा की कि इस अवसर पर डेयरी व्यवसाय से जुड़े किसानों, पशुपालन और दुग्ध उत्पादन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले उद्यमियों या नवप्रवर्तकों को सम्मानित किया जाएगा.
मुख्य कार्यक्रम Bhopal के रवींद्र भवन में आयोजित होगा, जिसमें गोवर्धन पूजा, परिक्रमा और अन्नकूट भोग जैसे अनुष्ठान होंगे. पशुपालक समुदायों द्वारा बरेली और थाट्या नृत्य जैसे पारंपरिक प्रदर्शन प्रदर्शित किए जाएंगे.
जैविक उत्पादों, डेयरी उत्पादों और गोबर से बनी कलाकृतियों के स्टॉल लगाए जाएंगे. साथ ही पशुपालन, कृषि और सहकारिता से जुड़ी विभिन्न Governmentी योजनाओं के बारे में जागरूकता बूथ भी लगाए जाएंगे.
Chief Minister ने एक बयान में कहा, “जो लोग पशुपालन करते हैं, वे सच्चे गोपाल हैं और हर घर जहां गायें पाली जाती हैं, वह गोकुल है. India की प्राचीन सनातन संस्कृति में गाय और पशुपालन का पवित्र स्थान है.”
प्रदेश Government ने गौ संरक्षण एवं संवर्धन को प्राथमिकता दी है तथा जनभागीदारी के साथ इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है. राज्य Government का लक्ष्य दूध उत्पादन को बढ़ाना और डेयरी किसानों की आय को दोगुना करना है.
अपने प्राकृतिक संसाधनों और समृद्ध पशु संपदा के साथ, राज्य India के कुल दूध उत्पादन में लगभग नौ प्रतिशत का योगदान देता है. राज्य Government का लक्ष्य इस हिस्सेदारी को 20 प्रतिशत तक बढ़ाना है.
Chief Minister मोहन यादव ने यह भी कहा कि ‘दुग्ध समृद्धि संपर्क’ अभियान गांव-गांव में चलाया जा रहा है, जहां पशु चिकित्सक घर-घर जाकर किसानों को उन्नत डेयरी फार्मिंग तकनीक, नस्ल सुधार, पशु स्वास्थ्य और पोषण के बारे में शिक्षित कर रहे हैं.
Madhya Pradesh में फिलहाल 2,900 गौशालाएं कार्यरत हैं, जिनमें लगभग 4.25 लाख मवेशियों का प्रबंधन किया जाता है.
Chief Minister गौ सेवा योजना के अंतर्गत, राज्य भर के ग्रामीण क्षेत्रों में 2,203 गौशालाएँ स्थापित की गई हैं, जिनमें 2.11 लाख मवेशी रखे गए हैं.
–
पीएसके
You may also like
लुटेरी चींटियां: सोने की चेन पर मारा हाथ घसीटते हुए` अपने साथ ले गई देखें Video
आज का राशिफल 17 अक्टूबर 2025 : वृषभ राशि को लाभ, तुला की बढ़ेगी कमाई, जानें आज बुधादित्य योग से आपका दिन कैसा बीतेगा
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक सुनवाई की` फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नाम
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज` है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
वाहन के नंबर के साथ छेड़छाड़ करने वाले 18 वाहन मालिकों पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई