Next Story
Newszop

तेजा सज्जा की 'मिराय' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले हफ्ते में जबरदस्त कलेक्शन

Send Push

Mumbai , 19 सितंबर . तेलुगु सिनेमा की नई एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘मिराय’ ने रिलीज के साथ ही दर्शकों के बीच जबरदस्त हलचल मचा दी है. दमदार कहानी, शानदार विजुअल और स्टार पावर के दम पर फिल्म ने न केवल साउथ इंडिया बल्कि पूरे देशभर में धमाल मचाया हुआ है.

बॉक्स ऑफिस पर इसकी ओपनिंग जबरदस्त रही, खासकर तेलुगु बेल्ट में दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘मिराय’ ने India में अपने पहले हफ्ते में कुल 61.75 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि इसका India में ग्रॉस कलेक्शन 72.70 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 96 करोड़ तक पहुंच चुका है. पहले दिन यानी Friday को इसने 13 करोड़ रुपए की नेट कमाई की, जिसमें तेलुगु भाषा से सबसे ज्यादा 11.15 करोड़ का योगदान रहा.

Saturday को फिल्म ने रफ्तार पकड़ते हुए 15 करोड़ की कमाई की और Sunday को यह बढ़कर 16.6 करोड़ हो गई.

हालांकि, Monday को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने सिर्फ 6.4 करोड़ रुपए ही कमाए. Tuesday को हल्की गिरावट के साथ 6 करोड़ और Wednesday को 4.75 करोड़ की कमाई हुई.

इस तरह पहले तीन दिन में जहां फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, वहीं सप्ताह के बाकी दिनों में इसका कलेक्शन औसत रहा.

राज्यवार कलेक्शन की बात करें तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से सबसे ज्यादा 49.1 करोड़ रुपए की कमाई हुई, जबकि कर्नाटक से 7 करोड़ और बाकी राज्यों से 14.57 करोड़ रुपए आए.

कुल मिलाकर, ‘मिराय’ ने अपना पहला हफ्ता शानदार कलेक्शन्स के साथ पूरा किया.

बता दें कि फिल्म की कहानी एक योद्धा वेधा की है, जिसका पालन-पोषण एक अघोरी करता है. बाद में उसे अपने असली उद्देश्य और ताकत का अहसास होता है. इस फिल्म में तेजा सज्जा के साथ मांचू मनोज, श्रिया सरन, रितिका नायक, जगपति बाबू और जयराम जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन कार्तिक गत्तमनेनी ने किया है.

पीके/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now